Hello friends, in this post of today we have brought for you the collection of best sad shayari in hindi. We have also included this blog post best sad shayari with images. If you have a break up from your boyfriend or girlfriend, then you can express your loneliness or anger by copying shayari from this post.
Let’s begain
“बहोत दर्द होता है जनाब, जब बादल हो पर बारिश की बूँद भी ना हो, जब आँखों मैं नींद हो पर उनमें ख़्वाब न हो, जो क़रीब हो कर भी पास न हो”
![]() |
Best sad shayari in hindi |
“इस पूरी दुनिया मैं अगर सबसे बड़ा,
कोई दर्द है तो वो है भरोसा टूटने का,
क्योंकि अक्सर हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है”
“उस आइने मैं जो अक्स दिखाई देता है,
एक खुदसे लड़ता हूवा इंसान दिखाई देता है,
वो अपनी ही किसी बात पर अपने आप से खफा दिखाई देता है,
उसमें एक नाकाम इश्क़ का नक्श दिखाई देता है”
![]() |
Sad shayari in hindi with images |
“इंसान का वक़्त बदल जाने से इतनी तकलीफ नही
होती,
जितना किसी अपने के चले जाने से तकलीफ होती है”
”जुदाई मैं उसकी कुछ इस क़द्र मिटा आया हूँ,
उसके दिए ख़तों को भी जला कर आया हूँ,
कोई देख ना ले उस बेवफ़ा की बुरे निशानों को
उन निशानों को भी आग के हवाले कर आया हूँ”
“ये ज़रूरी नही की जीने के लिए कोई सहारा हो,
ये भी ज़रूरी नही जिसे हम दिल अपना माने वो हमारा हो,
अक्सर लाखों कश्तियाँ बीच भँवर मैं डूब जाती है,
ये तो ज़रूरी नही की हर कश्ती का कोई किनारा हो”
“अब ये मत कहो की ये नसीब की बात है, हमें यूँ बर्बाद करने में तेरा ही तो हाथ है”
![]() |
Best sad shayari in hindi with images |
“कैसे कहदें बुरा तुम्हारी बेवफ़ाई को, एक यही तो है जिसने हमें यूँ मशहूर किया है”
“इस टूटे हुवे दिल ने भी अपने लिए उपरवाले से एक दुआ माँगी है,
मेरी हर एक साँस ने उसके लिए मुस्कुराहट माँगी है,
न जाने कैसा जादू था उस बेवफ़ा की आँखों मैं
जो मैंने आख़िरी साँस तक उसकी वफ़ा माँगी है”
“इस वफ़ा ए इश्क़ के भी कुछ अनोखे अन्दाज़ होते है,
जागती हुवि निगाहों के भी कुछ अपने ख़्वाब होते है,
ये ज़रूरी नहीं की ग़म मैं आँखों से सैलाब ही बहे,
हस्ती निगाहों से भी सैलाब बहते है”
“ये दुनिया बड़ी मतलबि है, कोई साथ क्यों देगा,
यहाँ तो मुफ़्त मैं कफ़न तक नहीं मिलता, तो बिना ज़ख़्मों के प्यार कोन देगा”
![]() |
Best sad shayari in hindi with images |
“हँसी ने इन लबों पर आना छोड़ दिया,
ख़्वाबों ने हमारी पलकों पे थिरकना छोड़ दिया,
नहीं आती हिचकियाँ भी अब तो,
शायद उन्होंने हमें याद करना भी छोड़ दीया”
“हर किसी इंसान की क़िस्मत मैं कहा होती है चाहतें,
कुछ लोग इस दुनिया मैं आते ही है तन्हाइयों से दोस्ती करने के लिये”
Best sad shayari for girls
“ये दिल रोये और हम लबों से मुस्कुरा बैठे,
हम किसी बेवफ़ा से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमें एक पल न दे सके अपनी मोहब्बत का
और हम नासमझ उनपर अपनी जिंदगानी लुटा बैठे”
“हम तो उनकी नशिली आँखों मैं खोते गये,
होश तो था फिर भी मदहोश बनते गये,
न जाने ऐसा क्या जादू था उस अजनबी चेहरे मैं,
बिना कुछ बोले ही हम उनके होते गये”
“ग़म ही सही पर हमारी मोहब्बत का इनाम तो आया,
ख़ाली ही सही पर हमारे लबों पर जाम तो आया
मैं हु बेवफ़ा ये सबको बताया उसने,
यही सही चलो उसके होटों पर हमारा नाम तो आया”
“हमारे सीने मैं एक एक आग सी लग गयी ख़फ़ा जब वो हुवे,
तकलीफ़ तो तब हुवि जुदा जब वो हुवे,
हमारी वफ़ाई के लिये वो हमें कुछ न दे सके,
पर दे तो गये बहोत कुछ जब वो बेवफ़ा हुवे”
Best sad shayari for boys
“अब खुदक़े साथ हूँ,
क्या करु यार कुछ वक़्त से यूँही उदास हु”
“अब तुम्हारे सिवा कोई हमारे ज़हन मैं नहीं,
हमारी आँखों मैं वो नमी है जो किसी तालाब तक मैं नहीं,
पास आने की कोशिश तो बहोत की मगर,
तु ऐसी लकीर है जो हमारे हात मैं नहीं”
“अब कोई इश्क़ नहीं करता इस मतलब के दौर मैं, क्योंकि कुछ लोग अब इश्क़ नहीं मज़ाक़ किया करते है”
“जुदा हो कर तुमसे अब कोई चीज़ अच्छी नहीं लगती,
होटों पर अब ये जूठी मुस्कुराहट अच्छी नहीं लगती,
कभी क्या ख़ूब लगती थी ये ज़िंदगी,
पर अब ये जिंदागानी भी अच्छी नहीं लगती”
“अभी तो बस दिन हुआ है, अब तो रात भी होगी,
मत हो नाराज, कभी अकेले मैं बात भी होगी,
उसकी सूरत है ही इतनी प्यारी जिंदागानी रही तो मुलाकात भी होगी”
“तुम भी इश्क़ के मौसम की तरह करते हो,
कभी कभी ख़ूब बरसते हो पर कभी कभी एक एक बूँद के लिए तरसते हो”
“अब जब भी कोई ख़्याल मेरे दिल से टकराता है,
ये दिल एक अजीब सी स्तिथी मैं चला जाता है,
सब कुछ कहकर भी कुछ भी नहीं कह पाता है,
और सामने वाला बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है”
“बदला ये खेल पुराना बदली पूरी कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उसकी वो यादें पुरानी है,
मत लगाओ हमारे ज़ख़्मों पर यूँ मरहम,
क्योंकि मेरे पास उसकी यही आख़िरी निशानी है”
वो अक्सर करते है इश्क़ की बातें,
लेकिन इस इश्क़ का उन्हें कुछ एहसास नही
इश्क़ तो वो बेदाग़ चाँद है जिसको पाना हर किसी के बस की बात नही”
“कुछ ग़ैर हमें ऐसे भी मिले जो हमें अपना बना गए और,
कुछ अपने इस क़द्र मिले जो हमें ग़ैर की परिभाषा सिखा गये”
“हमने उसको पुरे दिल से चाहा पर पा नही सका,
उसकी यादों के सिवा किसी और का विचार कर नही सका,
इन पलकों के आँसू तो आसानी से सुख गये उनको देखकर,
पर ये कमबख़्त किसी और को आसानी से देख न सके”
“हमारी मोहब्बत ने उस कमबख़्त को ख़ुशी देदी,
और उस ने हमें बदले मैं ख़ामोशी देदी,
माँगी तो थी उस उपरवाले से दुआ मरने की,
लेकिन उसने भी मुझे तड़पने के लिए ये जिंदगानी देदी”
“तुम्हारे मोहब्बत का सिला तुम्हें हर हाल मैं देंगे,
ऊपरवाला भी माँगे ये दिल अगर तो हम उसे भी टाल देंगे,
अगर इस कमबख़्त दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी जला कर राख कर देंगे”
टूटी हुवि टहनी को वापस जोड़ नही सकते,
जो भी क़ीमती पल बीत गये वो कभी वापस आ नही सकते,
कभी ख़याल आता है की वो हमे भूल गये होंगे,
पर ये दिल कहता है वो हमे कभी भुला नही सकते
“कभीभी किसि को बेवजह न रुलाया करो,
अपनी ख़ुशी के लिए किसि को न सताया करो
जिसकी धड़कन ही आपके शब्द हो,
उन शब्द के लिये किसी को मत तरसाया करो”
“हमें तो बस इस जिंदगानी से ही गिला है
क्यूँ हमारे लिए ही ही ग़मों का दरवाज़ा खुला है,
मैंने तो उस से शिद्दत से मोहब्बत की थी,
क्यों वफ़ा करने के बाद भी हमें वेबफाई ही सिला मिला है”
मोहब्बत हर किसी को प्यार से जीना सिखा देता है,
बेवफ़ाई के नाम पर क़ुरबान होना सिखा देता है,
अभी तक इश्क़ नही किया तो एक बार ज़रूर करके देखो,
ये हमें तन्हाई मैं जीना सिखा देता है
“कभी भी तबाह होकर तबाही नही देखी जाती,
ये मोहब्बत की दवा किसी दुकान पर बेची नही जाती”
“हम ने अब ज़िंदा रहने की एक नयी तरकीब निकाली है,
इश्क़ मैं जीने की खबर सब से छुपा ली है”
रोज दुखाया करो ये दिल तुम्हें पूरी इजाज़त है
बस बस हमासे दूर जाने की बात मत करो
अब तो बस यही दुआ है मेरे बिन तु कहा है
एक पूरी जिंदगानी उसके बग़ैर बितानी है, और ये एक है जो हमसे काट नही रही
“दिल की धड़कनें तेज़ हो जाती है उसके दीदार से ही
न जाने क्या हाल होगा मुलाक़ातों मैं भी”
“यूँ तो किसी भी चीज़ के मोहताज नही हु मैं
बस तुम्हारी मोहब्बत के सिवा”
चाहता तो ये हूँ की इस क़दर भूल जाऊँ तुम्हें
और ख़ुद को भी न याद आऊँ तुम्हें
कुछ भी देखू कुछ भी महसूस करूँ
बिन तेरे सब कुछ अधूरा सा है
“हमें तो वही अकेला छोड़ गया जो
कभी दुआ मैं माँगा करता था”
“ इस मोहब्बत की किताब से
कुछ ही सबक़ हमें याद हुवे
कुछ तो तुम जैसे आबाद हुवे
कुछ न चाहते हुवे भी बर्बाद हुए”
मोहब्बत तो बहोत की थी। पर उनको दिखाई न गये
हमें तो ज़ख़्म दिल पर हुवे इसलिए कीसीसी दिखाई न गई,
हम तो चाहते थे सारे फ़ासले मिटाना
पर फ़ासले इतने बड़े थे की मिटाए न गये
“कभी ये ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी
कभी अकेलेपन पन मैं उसकी जुदाई मार गयी,
बड़ी शिद्दत से चाहा जिनको हमने
आख़री साँस मैं उसकी बेवफाई मार गयी”
“उसने हमें हर मरतभा आज़माकर देख लिया
एक जानलेवा धोखा हम ने भी खाकर देख लिया
तो क्या हूवा जो हम हुवे उदास
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया”
मैं दुआ करूँगा ज़रा ख़ुद पर ऐतवार रखना,
न कभी हमसे कोई गिले शिकवे रखना,
अगर सच में चाहते हो हमें मुस्कुराता देखना
बस अपनी एक झलक का दीदार करा देना
0 Comments
Please do not enter any spam links and comments