Hello friends, today we have brought you another mind-blowing post again, this post will be on the Best collection of romantic Shayari in Hindi Your childhood memories will also be refreshed on the post of Best collection of romantic Shayari in Hindi And yes, we will give you some Best collection of romantic shayari in Hindi which will give you a lot of good seeing, we have given some extra efforts from writing this post to publishing it. In writing this Best collection of romantic Shayari in Hindi, we have worked hard and taken a lot of time
If you like this post in our Best collection of romantic Shayari in Hindi, then it is sure to share it and also give your precious comments, so we get a lot of thanks.
Best romantic shayari
यह तेरे इश्क़ का फूल है मेरी जान सदियों से हमारे दिल मै प्यार कि ख़ुशबू बिखेर रहा हैंना जाने यह तुमसे किस तरह की मोहब्बत कर रहे है हम जाने अंजाने में तुम्हारे दिल के क़रीब हो रहे है हम
वो पगली अक्सर हमसे किसी को देखने पर ख़फ़ा हो जाती हैपर उसे क्या पता हमें तो हर जगह उसी की सूरत नज़र आ जाती है
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे, क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं
तुम्हारे आने के बाद से तो ऊपरवाला भी ख़फ़ा है हमसे,क्योंकि अब तो हम कुछ माँगते ही नही”
जिस दिन से तुझे पाया है मैंने मेरे ख़यालों मैं
उस पल से हर पल ख़ुशनुमा लगने लगा है
“जब भी करता हु दीदार तेरा हर शाम सुहानि लगती है
और जिस दिन न देखु चेहरा तेरा तब तो ख़ुद से भी नफ़रत हो जाती है”
तुझे गले भी लगाऊँ कुछ इस क़द्र की ये कमबख़्त हवा भी गुज़रने की इज़ाजत माँगे,
हो जाऊ कुछ इस तरह मधहोश की होश भी आने से पहले इज़ाजत माँगे।
Must read - romantic quotes in Hindi
तुझे लिख पाना आसान नहीं इन काग़ज़ के पन्नों में,
तेरे लिये लब्ज़ लेने जाना पड़ेगा हमें तो जन्नत मैं,
उपरवाले से और क्या दुआ माँगू बस तुम मेरी हो जाओ
यूँ तो बहोत कम जगह है मेरे दिल के आशियाने मैं बस हमारे आशियाने मैं क़दम रख कर इस आशियाने की रौनक़ बन जाओ
मैं तो बस कुछ पल तेरा साथ चाहता हूँ,
आँखों मैं जो बरसात रुकी है ये बरसात चाहता हूँ,
वो हमें चाहती है ये तो लोगों से कई बार सुना है मगर उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता हूँ,
मेरे आँखों के ख़्वाब दिल की रानी हो तुम
तुम से तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम
मैं बरसने वाला बादल तो मीठी सी बरसात हो तुम
अगर सच कहूँ तो मेरा स्वाभिमान हो तुम
तुम्हारी ये जो सूरत है बिल्कुल एक मासूम परी जैसी दिखती है अरे जाम तो यूहिं मशहूर है असली नशा तो तुम्हें देखकर चढ़ता है
इसे भी पढ़ें - Best dosti shayari in Hindi
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं, ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं
प्यारी सी ख़ुशबू बनकर इस हवा मैं बिखर जायेंगे,चैन और सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,ज़रा हमें भी महसूस कीजिएगा जनाब,दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे
दिल तो चाहता है तुझे दिल की हर बात बताऊँपर ये नही चाहता की तुझे मेरे लिए क़ुर्बान करु
ये पूरी कायनात हमसे रूठ भी जाये तो
हमें इसका कुछ गम पछतावा नही होगा
बस तू हमसे मत रूठना मेरे महबूब हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा
Romantic shayari in Hindi for boyfriend
चेहरे पर मुस्कान छा जाती है आँखों मैं प्यार आ जाता है,
जब भी हमें अपना कहेती हो ख़ुदपर गुरुर आ जाता है।
तेरी इन प्यारी प्यारी आखों मैं बस जाना चाहता हूँ
आज तो तेरी काली ज़ुल्फो मैं खो जाना चाहता हु
छोड़ कर सारी फ़िक्र मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता
Read also - Marathi suvichar
आँखों की रोनक हमारे दिल की धड़कन हो तुम
आसमान पर राज करने जैसी ख़ास हो तुम
ये दिल तो धड़कता है बस तेरे एहसासों से
फिर कैसे कहूँ मेरे दिल के पासहो तुम
हम तो अब पीना चाहते है उनकी नशीली निगाहों से,हम जीना चाहते है उनके साये मै, हम चलना भी चाहते है उन्नहीके रास्तों पर, हम मरना चाहते है उनकी बाहों में!
अक्सर ये दिल तेरा ही नाम जपता हैं, ऐसा क्या ख़ास है तुझमें जो ये दिल तुझपे मरता हैं, नशा तो ऐसा हैं तेरी मोहब्बत का सम्हज़ मैं नही आता कैसे ये दिन कटता है
तुम जब तक रहोगे मेरी आँखों में उजाला बनकर
रोज हमारे ख़्वाबों मै आओगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर
जनाब ज़िंदगी की राहों मैं बहोत से हमसफ़र मिलेंगे
अरे हम क्या हमसे भी अच्छे कई हजार मिलेगें
कहीं इन अच्छों मैं हमें भुला न देना
हम थोड़ी आपको हर बार मिलेगें
Must read - Funny shayari in Hindi
बस और कितना कस के गले लगाऊँ तुझे अब तो पसीना भी रास्ता माँगने लगा है
उन्हें देखने के लिए ये दिल तड़पता ही रहेता है, हर पल उन्ही की यादों मै खोया सा रहेता है, क्या करें अब इसकमबख़्त दिल का हमारा होकर भी तुम्हारे लिये धड़कता है
कितनी मोहब्बत है उनके लिये काश वो जान ले, वो तो पुरी कायनात है हमारी बस ये बात मान ले, उन्हें देने के लिए तो कुछ नही अब हमारे पास बस एक जान है हमारी जब चाहे मांग लें!
हमसे नज़रें मिलाने से पहले ज़रा सोच लीजिये जनाब, अगर हमने पलकें झुका ली तो एक कयामत होगी, और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत की बरसात होगी।
हक़ीक़त ना सही हमसे प्यारे ख़्वाब बन कर मिला करो,
इस भटके हुवे मुसाफिर को खोयी हुवि राह बन मिला करो,
अरे अब तो ऊपरवाला भी हिमसे रुठ बैठा है, कहता है जब वो तुझसे मिली है तबसे कुछ माँगना ही छोड़ दिया
जब तुम मेरे साथ नही होते हो तो अकेलापन बहुत खलता है,इश्क़ कितना है तुमसे तब पता चलता है।
ऐ दिल ज़रा धडक़ना बंद कर,
क्योंकि जब भी तु धड़कता है उनकी याद आती है,
वो तो बहोत ख़ुश हैकिसी की बाहों मैं,
जान तो हर पल हमारी जाती है
Read also - good morning shayari
आँखों की चमक दिल की धड़कन हो तुम बादलों पर चलने वाली परी जैसी खास हो तुम धडकता है ये दिल बस तुम्हारे ही ख़यालों मैं फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।
कोई है क्या इस दुनिया मैं जो अपनों मै हमें भी गिना करता हैजो हर कभी कभी हमें भी याद किया करता है बहोत ख़ुशनसीब होते है वो लोग जिन्हें दूर रह कर भी प्यार किया करता है,
ख़ामोश हुवि रात मैं कभी भि सितारे नही होते,
नम आखों कभी रंगीन ख़्वाब नही होते
हम तो सब कुछ निछावर कर देते तुम पर
अगर आप हमारे घर होते
अक्सर इश्क़ हो जाता है आँखों मैं आँसूँ आने से पहले
हर ख़्वाब हमारा चुर चुर हो जाता आँख लगने से पहले
मोहब्बत एक गुनाह है अब समझ चुके है हम
काश हमें भी कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले
जो हर पल जलती रहे वो होती है रौशनीजो हर पल महकती रहे वो होती है खुशबूजो हर पल धड़कता रहे वो होता है दिल जो हर पल हमारे सपनों आये वो आप
Read also - Best love quotes
मोहब्बत की राह कभी नहीं हो सकतीहमारे दिल मैं आपकी तस्वीर कभी धुँधली नही हो सकती तुम भलेही हमें भूलाकर सो जाओ पर मेरी रूह तुम्हें याद किये बिना सो नही सकती
बेवफ़ाई का तमाशा यूँ देखा नही जाता
टूटे तारे को आसमान मैं रखा नही जाता
इस दुनिया को तुम्हारे क़दमों मैं रख दूँ
हमसे आपका ये उदासी भरा चेहरा देखा नही जाता
आसमान मैं बोहोत सारी ऊँचाई हैउसी ऊँचाई से तुम्हारी याद आयी हैंजिस दिन हमारी ख़बर न आये आपको समझ लेना हमारी मौत आई है
किसी को यूँ आँखों मैं न बसाओ
आखों मैं तो सिर्फ़ सपने बसते हैं
अगर किसी को बसाना हैं तो अपने दिल में बसाओ
क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बस्ते है
उस नज़र को पलट कर कभी मत देख
जो तुझे देखने से इनकार करती है
तुझे देखना है तो उस नज़र को तलाश कर
जो हर वक़्त तेरा इंतज़ार करती है
Couple romantic shayari
उनको तो हम ख़्वाबों मै भी प्यार करते है
अपनी ज़िंदगी का हर पल उनपर क़ुर्बान करते है
अगर कहीं दिखे वो आपको तो उनसे कहना हम आज भी उनका इंतज़ार करते है
हमें यहाँ वहाँ मत ढूँढिये जनाब आपके दिल मैं बस जाएँगे ख़्वाईश हाई अगर हमसे मिलने की तो अब सेआपके ख़्वाबों मैं ही बस जाएँगे
Read also - brother and sister quotes in English
तेरा हर पल एक ज़िंदगी का क़िस्सा है मेरातु तो कोहिनूर हीरे से भी क़ीमती गहना है मेरामेरी मोहब्बत सिर्फ़ दो लफ़्ज़ों की नही तुझसे तो सात जन्मों का रिश्ता है मेरा
जब आपने पलटकर देखा हमैं तो हम मदहोशआपकी प्यारी अदा को देखकर हम तो बेहोश हो गये ,बहोत सी बातें कहनी थी आपसे मगर आपको देखते ही बेहोश हो गये
एक सच्चे प्रेम कहानी का कभी बुरा अंत नही होता
लाख पहाड़ रोक ले नदी को पर वो कभी सागर से दूर नही रहता
अरे हमें ही क्यूँ किसी से इतना प्यार हो जाता है,
पल भर का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है
कई बार लगने लगते है दुश्मन भी प्यारे
जब हमारा दिल किसी के पास चला जाता है
जनाब अगर ढूंढ़ना ही है तो रूह से चाहने वाला ढूँढिये
जिस्म से मोहब्बत करने वाले आपको ख़ुदबख़ुद ढूँढ लेंगे
Read also - attitude shayari in Hindi
क्या उसे भूल जाऊँ
कैसी बात करते हो जनाब
चेहरा तो फिर भी चेहरा है
हमें तो उनका नाम भी प्यारा लगता है
जिस पल से तूने हमें अपना दीवाना बना रखा है,
उस पल से हर दिन सुहाना सा लगने लगा है
हमें तो उनसे बेइंतहा मोहब्बत है
हमने तो कब से ये उपरवाले को बता रखा है
प्यार मोहब्बत इश्क़
ये तो बस कुछ शब्द है
जब आपके दीदार हुवे
इन शब्दों के मायने मिल गये
हमारे दिल का दर्द इसे चकनाचुर वाले क्या जाने
इस पाक मोहब्बत के रिश्तों को ये ज़ालिम ज़माना क्या जाने
कितनी तकलीफ़ होती है लड़की को मनाने मैं
ये घर पे बैठा लड़की का बाप किया जाने।
कितनी पेचीदा है ये मोहब्बत की राहें
रास्ता वो भुल गये मंजिल हमारी
खो गयी।
Must read - makar Sankranthi wishes
तेरी यादें अक्सर हमसे टकराया करती है
कभी हवा का झोंका बनकर पुरे बदन को महकाया करती है
जिस दिन मिलोगे पूछेंगे ज़रूर की क्यों इस तरह हवा बनकर हमसे इश्क़ जताया करती है
Romantic shayari with images
एक बार मिलना है तुमसे इस बार बिछड़ने से पहले,
कुछ इस क़दर पाना है तुझे खोने से पहले और,
पुरी उम्र जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले।
कभी किसी अपने के साथ बिताया पल एक पुरा क़िस्सा बन जाता है
न जाने कौन कब हमारी ज़िंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग जिंदगी मे मिलते है ऐसे,
जिससे पुरी उम्र ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
इस कमबख़्त मौत को भी शान से जीना सिखा देंगे
बुझे हुवे दिये को भी रोशनी से भर देंगे
हमें भी क़सम है तेरी मोहब्बत की
जिस दिन हम इस दुनिया को अलविदा कहेंगे
तुझे भी रोने पर मजबूर कर देंगे
Girlfriend ke liye romantic shayari in Hindi
उसी वक़्त हमारा हर ज़ख़्म भी सुहाना देखे
वो जब भी आए हमें हट्टा क़ट्टा देखे
हो चला एक ज़माना उनके इंतजार मैं
इक उम्र हो गई चेहरा वो चाँद-सा देखे
हमने तो उन्हें बहोत सारे ख़त भेजे पर किसीका जवाब आता नहीं
हमसे ऐसी कोनसी भुल हुवि हमें तो यह भी याद नही
जनाब हम मैं दुरियाँ तो बहोत है पर इतना समझ लो,
आस पास रहकर कोई किसी का ख़ास नहीं होता,
पर महबूब मेरा कूछ इस कदर पास है मेरे दिल के,
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता।
Read also - sad shayari in Hindi
हमने तो उनके इंतज़ार में,
हर शमा रोशन कर दिया
मिलने का वादा तो रात का था,
वो रात को दिन समझकर उन्होंने अपने क़दमों को वापस मोड़ दिया
यह तो मोहब्बत की परीक्षा है ये कभी आसान नही होती
मोहब्बत मतलब सिर्फ़ किसी को नहीं
उम्र गुज़र जाती है महबूब के इंतेजार मैं
यह पल दो पलों का काम नही।
ऊपरवाला भी सराहना करता अच्छे कामों को करने से
पर खुदा भी एक वक़्त रूठ जाता है किसी का दिल दुखाने से
मान लिया हमने की तुम अपनी ज़िंदगी जीते हो इस कमबख़्त ज़माने के लिये,
कभी जी कर भी तो देखो इस नाचीज़ के लिये
इस कमबख़्त दिल की क्या ओकात आपके सामने
हमारी जान हाज़िर है आपके लिये
Must read - love shayari in Hindi
इंसान अपनी पुरी जिंदगानी मैं सिर्फ़ एक बार सच्चे दिल
मोहब्बत करता है,
बाक़ी मोहब्बत नही अपनी ज़िंदगी से सामझोता करता है
हमारा पुरा सफ़र बस वहीं तक जहाँ तुम हो,
हमारी यह नज़र भी सिर्फ़ वही तक जहा तुम हो,
कई फ़ुल खिले है बाग़ीचे मै
पर यह भँवरा सिर्फ़ वही तक जहा तुम हो,
हमारे दिल का दर्द इसे चकनाचुर वाले क्या जाने
इस पाक मोहब्बत के रिश्तों को ये ज़ालिम ज़माना क्या जाने
कितनी तकलीफ़ होती है लड़की को मनाने मैं
ये घर पे बैठा लड़की का बाप किया जाने।
Must read - happy new year shayari
हमारी मोहब्बत पर अगर ज़रा सा भी शक हो तो इम्तिहान ले लो,
अगर हम पर यक़ीन भी ना हो चाहो तो जान ले लो
हमारे आँसू पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं,
इसी अदा से वो मेरे दिल को चुराते हैं,
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
बस इसी उम्मीद में खुद को रुलाते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam links and comments