Hello friends, we have brought for you romantic quotes in Hindi This post was very demanded our audience of this post.
You can also send this post to your relationship partner, in this post you will get lots of unique romantic quotes and in this post, you will get
You will also get to see some images of romantic quotes, this post we have written especially for romantic love birds.
If you are single then this post will remind you of your ex and if you are committed, then this post will make your relationship even happier.
If you like this post of our romantic quotes in Hindi, then do not forget to give me your valuable comment in the comment box because it takes us a lot of time and efforts to write a post thank you
Romantic love quotes in Hindi
मेरी मोहब्बत उमड़ उमड़ कर बाहर आने लगती है
जब तू अपने होटों से मुस्कुराने लगती है
आज फिर उसकी नशीली आँखों ने पलकें उठा कर मेरी ओर देखा और हम फिरसे उसके दीवाने हो गये
अपनी यादों से हमें मिटाओगे कैसे
हम तो वो ख़ुशबू है जो पुरे जिस्म को महकाते है
अब इस ख़ुशबू को रोक पाओगे कैसे
हमारी ज़िद नही हमारी फ़िक्र हो तुम,
कहीं कर न पाऊँ ऐसा जिक्र हो तुम..
उपरवाले से अब बस एक ही गिला है मुझे
कई सालों बाद जो तु मिला है मुझे
“किसी को अपनी पसंद बनाना
कोई भी बड़ी बात नहीं
पर किसी और की पसंद बनकर उसके साथ ज़िंदगी बिताना बहोत बड़ी बात है”
हमें यूँ आदत नही
हर किसी पर मर मिटने की
पर तुम्हें देखकर इस कमबख़्त दिल ने
सोचने तक की मोहलत ना दी
ये इश्क़ भी बडी ख़ूबसूरत चीज़ होती हैं
ज़्यादा कुछ नही पर इन हातों मैं तेरा हाथ चाहिये
इस ज़माने को को जलाने के लिये बस तु मेरे साथ चाहीए
यूँ तो कई लोग मरते हैं हमपर पर हम तो तेरे साथ पुरी ज़िंदगी जीना चाहते हैं।
इन बादलों से उँचा कोई नही
समन्दर से ज़्यादा गहरा कोई नही
यूँ तो बहोत प्यारे प्यारे लोग हैं इस दुनिया मैं मेरे महबूब से प्यारा कोई नही
ये हमारी मोहब्बत है या तुम्हारे प्रति लगाव,
पर जो कुछ भी है, वह तुम्हारे सिवा किसी और से नहीं…
Romantic quotes for boyfriend
“गुज़रने वाले तो बिन कुछ कहे इस दुनिया से रुसवा हो जाते है
रोज घुट घुट कर तो वो लोग मरते जो गुज़रने वाले को ख़ुद से भी ज़्यादा मोहब्बत करते है”
क्या बात हैं ही उदास हुए बैठे हो
किसी की कही बात दिल पर लगी है
या अपना दिल कही खो बैठे हो
हमें न आसमान की चाहत है
ना बादलों की ख़्वाहिश
हमारे आने वाले हर जन्म मैं तु ही मिले
यही होगी हमारी फरमाइश
बडी शिद्दत से चाहा है हमने तुझे
तुमसे दूर जाने का ख़्याल अपने ज़हन में लाऊँ भी तो कैसे
बड़े दिनो बाद मिला जो है तु मुझे
ये इश्क़ न जाने किससे और कब होजाए इस पता नही होता
ये मोहब्बत का वो महल है जिसका कोई खिड़की दरवाज़ा नही होता
“तुम्हारे सुनहरे क़दम पदडने के बाद हमने
इस दिल दरवाज़ा आज तक नही खोला
वर्ना बाहोत सी परियाँ आयी हमारे घर को मकान बनाने”
अपना हमसफ़र ख़ूबसूरत नही भी हो तो चलता है
पर दिल का साफ़ और बहुत सारा प्यार करने वाला होना चाहिये
ऐसा नही है की हमारे दिल मैं तेरी कोई तस्वीर नही थी
हम तुझे पा ना तो भी पुरी ज़िंदगी तुझसे मोहब्बत करेंगे
ये तो कही लिखा ही नही की जो न मिले उसे छोड़ दिया जाये
couple Romantic quotes in Hindi
मोहब्बत अपने के दिल मैं होनी चाहीये
और नाराज़गी अपने शब्दों मैं होनी चाहीये
बेवफ़ाई तो वो है जो किसी अपने को दूर क़रदे
और सच्ची मोहब्बत तो वो जो किसी अजनबी को भी अपना करदे
मुझे इस बात की कोई फ़िक्र नही की
पुरा बदला हो जमाना
पर मेरी पुरी दुनिया तो तुम हो मेरी जाना
हर कोई इश्क़ के लिये आँसू बहाता हैं
हर कोई अपने प्यार के लिये तड़पता है
मेरे प्यार को कभी ग़लत मत समजना ग़ालिब
प्यार तो सच्ची और पक्की दोस्ती मैं भी होता है
कई लोगों की नजरों मैं मेरी कोई क़ीमत भलेहि न हो
पर इस दुनिया मैं ऐसा कोई तो होगा जिसको हमारी मोहब्बत पर नाज़ हो
मोहब्बत तो सच्चे दिल से होनी चाहीए इस नसीब का क्या है कभी भी पलट जाता है
तेरे हँसते हुवी वो सूरत हमें और भी तेरा दीवाना बनाती है
हमारे दिल के दरवाज़ों पर आ कर
दस्तक दे कर छुप जाया न करो
यूँ छुप कर हमारे दिल की धड़कनों को बढ़ाया न करों
सच्चा प्रेम वह नही जो तुम्हें मेरा करदे,
प्रेम तो वो वो है जो मेरा होकर तुझे किसी का न होने दे
क्यूँ ग़ुरूर न करें हम हमारी क़िस्मत पर हमें तो उसने चुना जिसे हज़ारों पसंद किया करते थे
रात मैं नींद आने की कई दवाइयाँ है और नींद न आने के लिये अपने मोहब्बत ही काफ़ी है
इतना तो किसी ने तुम्हें सोचा तक नही होगा
जितना हम तुम्हें सिर्फ़ एक पल मैं सोचते है
न जाने तुम्हारे इश्क़ का कैसा जादू छाया है हमपर,
जब भी तुम्हारी एक झलक को देखते है किसी और को देखने का मन नही करता
न जाने क्या रिश्ता है हमारे बीच, जब भी तुम्हें सोचता हुँ भुक प्यास सब भुल जाता हुँ
तेरा चेहरा भी इतना नशिला है
दिल कर्ता है उम्र भर तेरा ही नशा करता रहूँ
Best romantic quotes in Hindi for girlfriend
किसी को पा लेना इश्क़ नही होता
इश्क़ तो किसी के साथ पुरी उम्र बीताने को कहते है
ज़रा हातों को कसकर पकड़ना ग़ालिब
इस दुनिया मैं काफ़ी भारी भीड़ है
कहीं बिछड़ न जायें हम ये ज़िम्मेदारी तुम्हारी है
न जाने तुझे पुरे दिन देखने के बाद भी थोड़ा और देखने की चाहत होती हैं
जब भी किसी अपने को खोने का वक़्त आता है
तब ही उसे पाने का महत्व सम्हज मैं आता है
अब लिखवालों आने वाले वक़्त मैं
जब भी मिलोगे तुमसे मोहब्बत होगी
इश्क़ तो पुरी शिद्दत से होगा
और प्यार बेपनाह होगा
वो इंसान अक्सर उस दूसरे इंसान की बातें चुपचाप सुनता है जिसे खो देने का डर उसके अंदर होता है
अगर कोई इंसान आपको ख़ुश रख सकता है
वो इंसान आपका उम्र भर साथ देता हैं
एक तो तेरे ख़्याल हमें रातभर सोने नही देते और तेरे दीदार हमें जीने नही देते
0 Comments
Please do not enter any spam links and comments