Best Bhai behen shayari in Hindi
namashkar mitro aaj hum lekar aa chuke hai badi hi requested blog post bhai behen shayari.
to doston bhai behen ka rishta badahi pyaara rishta hota hai isi rishte par hum kuch Pyaare Bhai behen shayari lekar aa chuke hai ye Bhai behen shayari hamne un Bhai beheno ko maddhe najar rakhte hue is blog post main add Kiya hai, to chaliye dekh lete bhai behen ke rishte ke baare main pyaari baare Bhai behen aksar ek dusre ke saath ladte jhagate rehte hai pr ekdusre se pyaar bhi bahot jyaada karte hai dosto apna bhai ya behen aksar ek bahot he mahatwapurn kirdaar nibhate hai ek dusre ki jindagi main ek behen wo har ek cheez janti hai apne bhai ke baare main jo apne bhai ko bhi nahi pata hoti, hindu sanskruti main ek badahi pyaara tyohar hota hai bhai behen ke liye use
rakshabandhan kehte hai us din ek behen apne bhai ko rakhi bandhti hai aur bhai se apni raksha karne ka wachan leti hai yah tyohar pure bharat desh main badehi khushhali se manaya jata hai, is tyohar main bhai behen aksar ekdusreko bhai behen shayari sunakar wish karte hai.
Let's start
प्रीत के धागों के बंधन में, स्नेह का उमड़ रहा संसार, सारे जग में सबसे अच्छा होता हैं, भाई बहन का प्यार, इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता हैं, यह राखी का पावन त्यौहार हैं
इस दुनिया में एक ही चीज है सबसे ज्यादा प्यारी और वो है लाडली बहना हमारी
अपनी प्यारी बहना का प्यार किसी की दुआ से कम नही होताबहन अपनी चाहे कितनी भी दूर हो हमसे कोई फिर भी गम नही होता जनाब ये कम्बखत रिश्ते नाते अक्सर छोटी छोटी दूरियों से टूट जाया करते है पर भाई बहन के रिश्ते का बाल भी बाका नही होता
![]() |
Bhai behen shayari |
कभी बन जाती है दादी तो कभी नानी मां कभी कभी जैसे डाटती है जैसे अम्मा कभी मुझे रुलाकर खुद हस्ती है तो कभी तो कभी खुद रो कर मुझे हसाती है सारी दुनिया कहती है दिल की बहोत नेक है सचमें मेरी प्यारी बहन हजारों की भीड़ में एक है
![]() |
Bhai behen shayari |
बहोत है ज्यादा नसीबवाली होती है वो बहनें जिनके माथे पर किसी भी का हाथ होता है जो बहन की हर परेशानी हमेशा उसके साथ होता है लड़ते है झगड़ते है फिर एक दूसरे को मनाते है तभी तो इस प्यारे रिश्ते में खत्म न होने वाला प्यार होता है
- Nilesh kakuste
ख़ुशकिस्मत होती हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं, हर परेशानी में उसके साथ होता हैं, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्तें में इतना प्यार होता हैं
- rahul bhichher
Bhai behen shayari for siblings
अपनी प्यारी गुड़िया सी बहन का प्यार किसी उपहार से कम नही होता वो चाहे सात समंदर पार हो फिर भी हमें कोई गम नही होता अक्सर कई रिश्ते छोटी छोटी नोक झोंको से फ़िके पड़ जाते है पर ये प्यारे रिश्ते से प्यार कभी कम नही होता
ए ऊपरवाले मेरी तुझसे मांगी हुवी दुआओं बस इतना ही असर रहे मेरी प्यारी गुड़िया सी बहन का दामन हर पल खुशियों से हमेशा भरा रहे
आज का ये प्यारा पल मेरे लिए बडाही खास है गुड़िया सी प्यारी बहन के लिए मेरे पास एक बहुत बढ़िया गिफ्ट है तेरे खुशी के लिए मेरी प्यारी बहन तेरे भाई का साया हमेशा तेरे आस पास है
इस कम्बखत समाज से लड़ झगड़कर तुझे दुनिया की हर खुशी से वाकिफ कराऊंगा में तेरा भाई होने का हर एक फ़र्ज़ निभाउंगा में
हमें तो हर पल याद आता रहता है यादों का वो जमाना प्यारी बहन का अपनी कोयल सी आवाज में भाई कहकर बुलाना उस कम्बखत सुबह की स्कूल के लिए गुड़िया सी बहन का हमें जगाना अब क्या करें मेरी प्यारी बहन यही है इस कम्बखत ज़िन्दगी का तराना
Read it : Best Zindagi shayari
हमारी वो बचपन में की हुई प्यारी सी शरारते, वो मजे से झूले में झूलना गलती की तो पापा की डांट खाना, बाद में मा का हमें सही गलत समझाना बस एक ही प्यारी याद है जो इन सब यादों में सबसे ज्यादा खास है वो है मेरी प्यारी गुड़िया सी बहन का खुशी से मुस्कुराना
ए ऊपरवाले मेरी तुझसे अदा की हुई दुआ में बस इतना ही असर रहे तेरा हाथ हर पल मेरी बहन के सर पर बना रहे!!हमारी गुड़िया सी प्यारी बहन का आंगन हर पल प्यार और खुशियों से हमेशा भर हुआ रहे बहन अगर मुसीबत में हो तो हमसफ़र उसका हर पल साथ खड़ा रहे!!
ये पल मेरे जिंदगी का सबसे पसंदीदा और सबसे खास हैगुड़िया सी बहन के हातों में मेरा हमारा है सुन प्यारी बहन तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है तेरी हर खुशी के लिए मेरी प्यारी बहना तेरा ये भाई हर पल तेरे साथ है!!
![]() |
Bhai behen shayari |
Read must : romantic quotes in Hindi
इस दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता तेरा मेरा है जिस पर पूरी दुनिया की खुशीयोंका का बसेरा है ऊपरवाला करे कभीभी किसी की नजर न लगे इस प्यारे से रिश्ते को क्योंकि इस दुनिया में सबसे प्यारी मेरी एकलौती बहना है
Bhai behen shayari with images
तुझसे मुझे मिला है कितना ज्यादा प्यार ओ मेरी प्यारी बहना ये किस तरह में कुछ ही लफ़्ज़ों में तुझे बतलाऊँ हर पल तेरा दामन खुशियों से भरा रहे यह दुआ करके में ऊपरवाले के सामने अपना सर झुकाऊं
थोड़ी सी भी तकलीफ हो उसे तो, अब भी टूट कर बिखर जाता हू में उससे मिलने की खुशी में फूला नही समा पाता हूं मैं आंखो में थोड़ी सी भी हो कभी नमी तो रातों को सो नही पाता हू में बरकरार रहे हमारा प्यार यूँ ही आज पुकार कर कहता हूं ऊपरवाले को आज हर जन्म में यही प्यारी बहन हर पल हर बार
Read now : best dosti shayari
भाई बहन का रिश्ता इस पूरे ब्रम्हांड का सबसे पवित्र रिश्ता है
जैसे हर किसी के पास दो आँखें हर समय साथ होती है वैसे ही भाई बहन का रिश्ता के हर पल बहोत ज्यादा खास होते है
हिंदुस्तानी भाई बहन के प्यार को बस इतने मैं समज लीजिये, जो हर पल अपनी बहन को सताकर रुलाये और रुलाकर मनाये वो भाई होता है और जो अपने भाई को रोता देख जिसके आँखों से आंसू निकल आये वो बहन होती है
जो हर पल बहन के मुह पर कड़वा बोलता रहे और जो पूरी दुनिया के आगे खड़ा होकर बहन की तारीफ करता है ऐसा भाई नसीब वाली लडकियोंको ही मिलता है
![]() |
Bhai behen shayari |
वो बहन ही होती है जो हर पल अपने भाई का हर अच्छाई बुराई में साथ दे अगर भाई को तकलीफ हो तो अपनी जान हतेली पर रख दे अगर कोई बुरा भला कहे भी को तो उसकी शामत बन कर उसको उम्र भर सबक सिखा दे
इस दुनिया में एक बहन के लिए अपने भाई से अच्छा और सच्चा दोस्त कोई नही हो सकता
दोनों एक साथ रहे तो हर पल लड़ते पड़ते है, और अगर जरासी भी दूरी हो इनके बीच तो रो रो के अपना समय बिताते है
आपका भाई कभीभी आपसे ये नही कहेगा कि वो आपसे बहोत ज्यादा प्यार करता है पर जो बहन बिन भाई के बोले समझ जाएं उसका रिश्ते में कभी भी दरार नही पड़ सकती
जिस पल तुम किसी परायी लड़की की आबरू के लिए लड़ना शुरू करोगे ठीक उसी पल तुम्हारी खुद की बहन अपने आप ही पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगी
bhai behen ka rishta badhai kamal ka hota jab hamare bhai ya bahan hamare paas hote hai to hum unse aksar ladte hai aur jab vo humse dur hote hai to hum aksar unke liye taraste hai isiliye hum aapke liye lekar aa chuke hai best collection of amazing bhai behen shayari
ye bhai behen shayari aap apne behen ko bhej kar unhe impress kar sakte ho aur agar aapka bhai ya behen aapse dur hai to aap ye bhai behen shayari blog post padh kar aap unke saath bitaye purane palon ko yaad kar sakte ho
agar aapka apne bhai ke saath agar jhagda hua hai to ye bhai behen shayari suna kar aap unhe mana bhi sakte hai.
Updated Bhai behen shayari with video
भाई बहन का रिश्ता भी बड़ा कमाल का होता है दोस्तों साथ रहे तो लड़ते झगडते है और अलग हो तो पल पल एक दूसरेकी यादों में रोते है
![]() |
Bhai behen shayari |
ये बहन भी का रिश्ता भी पड़ा मजबूत होता है जनाब इसे न फरिश्ता तोड़ सकता है ना कोई भगवान
बहन पर कितनी भी बड़ी से बड़ी मुसीबत आन पड़े एक भाई हमेशा इसके साथ हर पल खड़ा होता है
🔥🔥🔥
दोस्तो भाई बहन के रिश्ते जैसा साफ सूत्रा और पवित्र रिश्ता इस दुनिया में कोई नही
हम हमारे दोस्त प्रेमिका और रिश्तेदारोंको तो आसानी से बदल सकते है पर अपने सगे भाई को जिंदगी में कभी भी किसी के साथ नही बदल सकते
भाई के जीवन में सबसे बड़ी चुनौती होती की कैसे अपनी गुड़िया जैसी बहन की रक्षा की जाए
एक बहन चाहे कितनी भी त्रस्त क्यों न हो पर जब भी वो प्यारे अपने भाई की आवाज सुनती है उसकी सारी थकान दूर हो जाती है
एक लड़की की पूरे जीवन में एक भाई जैसा किरदार कोई नही होता, वो हर पल आपका समर्थन करता है, एक प्यारा दोस्त बनकर आपके साथ हमेशा खड़ा रहता है, और एक बड़ा भाई होने के नाते पिता की तरह आपकी ख्वाहिश पूरी करता है!!
हर पल जो अपने से पहले अपनी बहन के अच्छाई के लिए सोचता रहता है वो भाई ही होता है जनाब जो खुद से ज्यादा अपनी बहन के लिए बहुत कुछ करता है
हमारी बड़ी बहन अपने छोटे एवम बड़े भाइयों के लिए सिर्फ एक बहन बन कर नही रहती वो एक माँ एक सच्ची प्रेरक और सहायक बनकर 24 घंटे काम करती रहती है
अगर आपको कभी आपके मा पिताजी की याद सताने लगे तो अपने प्यारे भाई बहनों के साथ कुछ समय गुजारिये आपको कभी अपने भाई की मुस्कान में मा दिखाई देगी तो कभी अपने बहन की आखों में पिताजी दिखाई देंगे
New Bhai behen shayari for rakshabandhan
इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यारी है भाई बहन की यारी
प्यार से लव यू बाबु कहने वाली गर्लफ्रेंड चाहे रहे या न रहे पर गुस्से में कुत्ता कहने वाली बहन जरूर होनी चाहिए
किसी और को बहन के लिए उतना ही बुरा भला कहो जितना तुम अपनी प्यारी बहन के लिए किसी से सुन सकते हो
एक बहन हर बार अपने स्वर्ग से घर को छोड़ कर किसी और के घर में बस जाती है पर ता उम्र एक भाई के मन में एक किराएदार बन जाती है
Read must : good morning shayari
वो भाई बड़ेही खुशनसीब होते है जिनके पास एक गुड़िया जैसी बहन होती है वर्ना कई लोगों के लिए एक सपना होता है सगी बहन होना
एक बहन की भूमिका निभाना खेल नही है बच्चों का इसमें दम निकल जाता है अच्छे अच्छों का
हर पल हमसे चीड़ती रहती है पर वो बहन ही होती है जनाब जो भी के बिना कुछ कहे उसके दिल की आवाज को सुनती है
एक बहन की नजरों में अपने भाई से ज्यादा अच्छा और प्यार लड़का दूसरा और कोई नही होता
छोटी बहन कितनी भी पतली क्यों न हो पर बड़ा भाई हमेशा यही कहता है कम खाया कर मोटी
इस धरती पर अगर आपका सबसे अच्छा दोस्त अगर कोई है तो वो आपका भाई होता है
Must read : love quotes
दुनिया की सबसे बड़ी दौलत होती है भाई बहन का प्यार होता है पूरी धन दौलत खर्च हो जाती है पर प्यार का वो अध्भुत खजाना हमेशा भरा हुआ रहता है
बड़े होकर अक्सर रिश्ते कितने बदल जाते है भाई बहन मिलना तो चाहते है एक दूसरे से पर क्या करे बेचारे हालातों के हातों बर्बाद है
भाई तो बस यही मांगे दुआओमें हरबार खुश रहे प्यारी बहन हर पल हर बार
इस दुनिया में एक ही है जो है मेरा खास जो रहता हमेशा है मेरे दिल के पास वो और कोई नही है जनाब वो है मेरा भाई जो है मेरे लिए बॉस
हर पल भाई मांगता रहता ऊपरवाले से दुआ प्यारी बहना की पूरी उम्र गुजरे प्यारी और खुशनुमा जिंदगी में कभीभी न हो मेरी बहन के सर पर लकीरे उसके जिंदगी की सदा खिंचती रहे सुंदर और प्यारी तस्वीरे
Mast Bhai behen status
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है सबसे प्यारा है भैया मेरा कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती हैं जहां में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा
हमारी इन खूबियों को बड़ेही करीब से पेहचानती है बहने हम में जो कमियां है उन्हें भी बड़ेही बखूबी से पेहचानती है बहने फिर भी हर दफा हमें प्यार और स्नेह देती है बहने
बिछड़ जाने से कभी भाई और बेहेन का प्यार कभीभी कम नही होता अपनी बहन को में याद न कर ऐसा कोई पल नही होता ये दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता होता है जो हर पल भाई बहन की दूरियों के बीच भी महकता रहता है
ऊपरवाले से बस एक ही अनुरोध है मेरे भाई को हमेशा सफल बनाता रहे
Read now : Best attitude shayari in Hindi
आसमान में उड़ने वाली किसी परी से भी सुंदर है मेरी प्यारी बहन गुलाब के फूल से भी कई गुना नाजुक है मेरी बहन लोग अक्सर कहते है कि आसमान से उतरी हुई कोई परी है सच्चे दिल से कहूं तो मेरे दिल की लाडली है मेरी बहन
ऊपरवाले ने कितनी सुंदर सृष्टि बनाई है कही प्यारे फूल है तो कही ऊंचे और गगनचुम्बी पहाड़ है पर इन सब चीजों के अलावा सबसे ऊंचा भाई बहन का अनमोल प्यार है
![]() |
Bhai behen shayari |
जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर तब से सारे जीवन के सपने हुए है चूर आँखों में नींद ना मन में चैन हैं एक हजारों में मेरी बहना है सारी उम्र हमें संग रहना हैं फूलों का तारों का सबका कहना हैं एक हजारों में मेरी बहना।
Read also : makar sankranti wishes
सच्चा मार्गदर्शक सच्चा दोस्त सच्चा इंसान एक रूह से कई किरदार निभाता है एक भाई
हर पल तेरे इस प्यारे चेहरे पर ऐसा ही नूर हो हर वक्त मुसीबत तुझसे मिलों दूर हो कामयाबी हर पल तुम्हारे कदमों को चिपकी रहे पूरे जिंदगी में हम दोनों ना कभी एक दूसरे से दूर हो
![]() |
Bhai behen shayari |
Read now : sad shayari
बहन चाहे भाई का प्यार नहीं चाहे महंगे उपहार रिश्ता अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार
agar aapka hamari ye pyaari Bhai behen shayari in Hindi pasand aayi to aap is post par comment kar ke hamain Bata sakte ho aap apne Bhai behen ko bhi Bhai behen shayari WhatsApp ya Instagram pr bhi send kar sakte ho dhanyawaad
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam links and comments