नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारी नई पोस्ट में दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आ चुके है एक धमाकेदार पोस्ट जिसका नाम है dua Shayari दोस्तों इस पोस्ट में हमने इंसानी जज़्बातों को मद्देनजर रखते हुए लिखा है.
दोस्तों हमें दुआओं को कभी हल्के में नही लेना चाहिए क्योंकि जहां दुनिया की कोई दवा काम नहीं आती वहां सिर्फ ओ सिर्फ एक दुआ ही करिश्मा करती है क्योंकि दुआ एक ऐसा जरिया है जिससे आप अपने खुदा यानी भगवान तक बिना किसी रुकावट के अपनी बात पहुंचा सकते हो और इसमें एक भी पैसे की जरूरत होती इसमें तो बस आपके दिल में सच्चाई और खुदा पर यकीन होना चाहिये इस दुनिया में मौजूद हर शख्स कभी न कभी दुआ मांगता है और कईयोंकि दुआ भगवान कुबूल भी करता है तो कईयोंकि दुआओं को खारिज़ कर देता है. क्योंकि भगवान सिर्फ उन्ही लोगों की दुआओं को कबुल करता है जिनका दिल सच्चा होता है.
दोस्तों इस dua Shayari की पोस्ट में हमने कई तरह के एहसासों को शामिल किया है जैसे कि एक आशिक के दिल की दुआयें और किसी अपने की दुआएं और भी कई सारे हमें यकीन है आपको इस पोस्ट को पढ़कर यकीनन अच्छा लगेगा क्योंकि इन शायरियोंमें इस्तेमाल किये हुए हर लफ्ज़ के कई सारे माईने है और किसी भी शक्स के दिल को छू जाने के लिए काफी है.
इस dua Shayari की पोस्ट में हमने कई तरह की आकर्षक इमेजेज को भी जोड़ा है जिसे आप अपने व्हाटसअप स्टेटस पर लगाकर अपने दिल में दबे एहसासों को बयां कर सकते हो क्योंकि आजकल के ज़माने में लोग अपनों के साथ कम और अपने मोबाइल फोन के साथ वक्त बिताना ज्यादा पसंद करते है जो कि काफी आश्चर्यजनक बात है.
Sabse anokhi Dua Shayari Hindi Mai Pyari pyari dua poetry ki image Ke Saath
वफाओं की बातें बेवफाओं के सामने, हम भी ले आये चिराग तूफानों के सामने, जब भी आया है यमराज बदली है किस्मत हमारी, खुदा भी मजबूर है माँ की दुआओं के सामने.
Best dua Shayari on life |
अपना फर्ज हम कुछ इसतरह अदा करेंगे, ज़िन्दगी में हर खतरे से आगाह करेंगे, कभी कोई तकलीफ ना हो आपको हमेशा खुदा से यही दुआ करेंगे।
नजाने क्यों वो मुझे छोड़ जाता है, शायद पता नहीं उसको की मुझे पाने की दुआ सारा ज़माना मांगता है.
इस मतलब की दुनिया में, जो लोग अपनी दुआओं दूसरोंकी खुशियोंका जिक्र करते हैं, मुशिकल दौर में भी उन लोगों के चेहरे मुस्कान से खिले मिलते हैं.
तकदीर लिखने वाले बस एक छोटासा एहसास लिखदे, मेरे यार की किस्मत में बस मुस्कान लिखदे, कभी गम की परछाई ना छुए उसको, चाहे बदले में उसके मेरी जान लिखदे.
आपकी एक झलक देख हमें प्यार की हवा मिल गयी, हमारे सभी जख्मों की जैसे दवा मिल गयी, आपका जिंदगी में आना ये ज़ाहिर करता है, की खुदा से मांगी दुआ आज कबूल हो गयी.
में ये नहीं कह रहा कि कोई भी शक्स दुआ न मांगे, में तो सिर्फ ये कह रहा हूँ, की किसी भी दुआ में कोई आपको न मांगे.
जिंदगी की हर चुनौती का सफर आसान लगता है, ये कोई करिश्मा नहीं बल्कि ये तो मेरे मा बाप की दुआओं का असर लगता है.
तेरी मौजूदगी हो हमेशा साथ मेरे लिए बस इतना ही काफी है, मेरी रूह के हर हिस्से ने सिर्फ ओ सिर्फ यही दुआ मांगी है, नजाने तुझे देखकर क्यों दिल की धड़कने बढ़ जाती है लगता है तूने मुझे पाने की दुआ मांगी है.
Pyar ki dua Shayari |
चाँद और चांदनियों ने मिलकर एक प्यारी सी पालखी सजाई है, आप जैसे प्यारे इंसान के लिए ही बनाई है, हमारे लिए किसीने जरूर मांगी होगी दुआ, जो आप जैसी प्यारी शक्सियत हमारी जिंदगी में आई है.
जिंदगी में नाही कोई मंज़िल आसान चाहिए और नाही कोई अपना इंसान चाहिए, हर पल बस यही दुआ मांगते है खुदासे की होटों पर आप जैसी हसीं मुस्कान चाहिए.
तेरा हर देखा ख्वाब हकीकत मैं तब्दील हो, तुझे पाना ही हर किसी की मंज़िल हो, तेरे खुशियों के लिए दुआ मांगते है रब से उम्मीद है जल्द ही कबूल हो.
हम हर दिन हर रात खुदासे बस यही दुआ करते जाते हैं, वो हसीन लम्हे कभीभी खत्म ना हो जिनमें आप खुलकर मुस्कुराते है.
Ise bhi padhe :- zindagi shayari hindi mai
जिंदगी का भी अजीब खेल है, जिन लोगों हम कदर नहीं करते है, वही लोग हमें दुआओं में मांगते हैं.
जिस वक्त हम सर झुकाते है वो लम्हा बडाही करिश्माई होता है, दिल के अरमानों को बयां कर उन्हें असलियत बनाते हैं.
Dua poetry Hindi Mai
में आज आपके लिए खुदा से एक दुआ करना चाहता हूं, आपको हमेशा सलामत रखना चाहता हूं, परवाह बहोत है मुझे आपकी इसलिए आपको हमेशा के लिए अपना बनाना चाहता हूं.
Dua Karte hue Shayari |
दिल में प्यार और जुबान पर हमेशा मिठास रखते हैं, हर वक्त हर लम्हा बस तुम्हे ही पाने की दुआ करते हैं.
हर शख्स का खुला मन नहीं होता, और हमारे दिल में कभी बैर का रंग नहीं होता, जनाब हम तो उनके लिए भी खुदासे दुआएं मांगते हैं जो हमारे संग नहीं होता.
जनाब अपनों के लिए दुआयें सच्चे दिल से मांगी जाती है, वरना मुक्कमल तो उनकी होती है जिनकी जुबान नहीं होती.
मेरे बस में होता तो बचपन में तुझे मांग लेता, तब मांगी हर चीज़ हाज़िर हो जाया करती थी कुछ आंसू बहाने से, लेकिन अब तो मांगी हुई दुआयें भी कबुल नहीं होती.
दुआयें तो पूरा हिंदुस्तान मांगता हैं, हमें उनकी दुआओं से कोई शिकायत नहीं, लेकिन दिल तो तब दुखता है, जब कोई दुआओं में आपको मांगता हैं.
इस दुनियां में दुआओं से अच्छा क्या होता है, जिंदगानी में किसी को तोहफा देना है तो दुआयें दो जनाब क्योंकि एक वही है जो अनमोल और जिसमें प्यार बेशुमार होता है.
आप हमेशा दूर रहो ज़माने की बुरी परछाई से, जिंदगी में आप कभी न टकराये तन्हाई से, आपका हर ख्वाब हकीकत बने, हमारी यही दुआ है दिल की गहराई से.
Pyar Ke Liye dua Shayari Hindi Mai |
मेरी यही दुआ है खुदा से की मेरी मोहब्बत को हमेशा सलामत रखना, चाहे ले लेना मेरी जिंदगी लेकिन उसपर एक मुसीबत भी मत आने देना.
जिंदगी में अगर कुछ कमाना ही है, तो जनाब दुआयें कमाओ क्योंकि पैसे चुकाने पर दवाए तो मिल ही जाती हैं.
तू हमेशा खुश रहे कोई तुझपर कभी कोई मुसीबत न आये, बस यही दुआ है मेरी उम्मीद है जल्द ही कुबूल हो जाये.
बादशाहों सी इज्जत और हर सुबह सुहानी हो तुम्हारी, बस इतनी सी दुआ मांगी है रब से जो जल्द कबूल हो हमारी।
Ise bhi padhe :- shakeel azmi ki khubsurat shayari
नजाने ये करिश्मा हर बार मेरे साथ कैसे होता है, जब भी डूबने जाऊ तो समुन्दर मुझे उछाल देता है, इसमें कौनसी बड़ी बात है यारो ये तो दुआओं में लिपटा मा का प्यार होता है।
बस यही दुआ है जो में खुदा से रोज़ मांगती हूं, वो जल्द मेरी जिंदगी आ जाये जिन्हें मैं दिलसे अपना मानती हूँ.
हर ख्वाइश हर दुआ खाली लौट आती है, कम्बखत नजाने कितनी ऊंचाई पर खुदा रहता हैं.
पता नहीं हर रोज़ कौन मेरे लिए दुआयें पढ़ता है, गहरी चोटों पर बिना मरहम के आराम लग जाता हैं.
नजाने मेरी माँ की दुआओं में कैसा असर हो जाता है, जिस भी सपने को देखु झट से पूरा हो जाता है.
हर वक्त हर जगह उपरवाले से आपकी खुशियां मांगते है, हर दुआ में आपकी सलामती का जिक्र करते हैं, हम अपनों से ज्यादा कुछ नहीं मांगते, हम तो बस रिश्ते में मिठास और बहोत सारा प्यार मांगते हैं.
Pyar Ke Liye dua Karte hue Shayari |
मैंने अपनी दुआओं में खुदा से बस यही गुज़ारिश की है, ज्यादा कुछ नहीं बस तेरे मुस्कुराहट की सिफारिश की है।
सवाल तुझे पाने का था इसलिए खुदा के सामने हाथ फैलाये, वरना हम तो इतने बेफिक्र है की खुदकी ज़िन्दगी की कभी दुआ नहीं मांगते.
मेरी मौजूदगी उसके जहां से मिट जाए कम्बखत ये उसकी दुआ थी, और उसकी हर दुआ हर ख्वाहिश पूरी हो ये मेरी दुआ थी.
अपनों से चाहे जितनी दुश्मनी कर लेना, लेकिन खुदा से अपनी दुआओं अपनों की खुशियां जरूर मांग लेना।
ए उपरवाले मुझमें में कुछ ऐसी बात हो, में सोचु अपनी महबूबा को और वो मेरे साथ हो, मेरे हिस्से की सभी खुशियां मिल जाये उसको अगर वो थोड़ी भी उदास हो.
हम से मत टकराना क्योंकि अंजाम बहोत बुरा होता है, अक्सर मिट जाती है उसकी भी हस्ती जिसके साथ ज़माना सारा होता है।
वो एकबार हमसे तन्हाई में मिलने आ गयी और कम्बखत हम समझे कि हमारी दुआओं का असर है.
कहीं भूल न जाऊं दुआओं में मांगना उसको इसलिए मैंने नाम उसका खुदा रक्खा है.
मेहनत का तो बस नाम होता है क्योंकि हर कामयाबी के पीछे का असर माँ की दुआओं का होता है.
दोस्तों दुआओं से वो बड़े बड़े काम हो जाते है जिसे दुनिया की कोई चीज़ नहीं कर सकती क्योंकि दुआओं को भगवान तक अपनी हालत पहुंचाने का सबसे आसान और पाक जरिया माना गया है क्योंकि इसे मांगने से किसी भी इंसान के दिल को ठेंस नही पहुंचती जल्द हो या देर बाद एक न एक दिन दुआयें अपना असर दिखाती ही है.
दोस्तों दुआओं को सिर्फ किसी मर्ज या किसी तकलीफ को मिटाने के लिए नहीं मांगा जाता है बल्कि कई लोग किसी अपने को हासिल करने के लिए भी दिल से दुआयें मांगते हैं क्योंकि हर एक इंसान की अपने भगवान पर अटूट श्रद्धा होती है जिसका सन्मान करते हुए हमने इस पोस्ट में कुछ love dua Shayari को भी जोड़ा है जिसे पढ़कर आप भी अपने जज़्बातों को लफ़्ज़ों की माला में पिरोकर भगवान से दुआ मांग सकते हो क्योंकि जैसा कि हमने पहले कहा है भगवान से सच्चे मन से मांगी दुआ कभी न कभी पूरी होती ही है.
दोस्तों एक दुआ मैं सबसे ज्यादा शक्ति होती है क्योंकि वो इंसान के दिल से निकलकर सीधा खुदा तक पहुंचती है.कुछ लोग दुआओं में किसी को पाने की भी इच्छा जाहिर करते है जिनके लिए हमने romantic dua Shayari के images को जोड़ा है।
दोस्तों हमने इस पोस्ट में dua Shayari के कुछ प्यारे वीडियोस को भी जोड़ा है जिन्हें देखकर आपको भगवान पर और भी विश्वास हो जायेगा क्योंकि उन शायरी की वीडियो के में शब्दों में करिश्माई एहसास महसूस होगा जो कि यकीनन कहना मुश्किल है जिसको हम सिर्फ महसूस कर सकते हैं.
Mohabbat par dua shayari urdu mai
उसने मुझे जिंदगी जीने का एक नया तरीका सिखाया है, हमारी खुशियों को हमेशा अपनी दुआओं का हिस्सा बनाया है, ए खुदा उसके होटों पर मुस्कुराहट हमेशा बनाये रखना, जिसने हमें अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाया है.
Mohabbat par ki Gayi dua Shayari |
किसी दिन ये चांदनी और भी खूबसूरत बन जायेगी, मेरे दिल में मोहब्बत की धड़कने बस जायेंगी, तुझे पाने के लिए रोज़ दुआयें मांगता हूं, नजाने कब दुआ कबूल होगी और कब तू मेरी बाहों में आ जायेगी.
उगता हुआ सूरज तेरे कदमों में हो, कामयाबी तेरी बाहों में, बस यही दुआ है खुदा से मेरी की जो भी तेरे सपने है वो जल्द ही तेरे हकीकत में हो.
कामयाबी हमेशा चूमती रहे कदमों को तुम्हारी, हर किसी की चाहत बन जाये जिंदगानी तुम्हारी, आप जियो हज़ारों साल चाहे खुदा निकाल से सासें हमारी.
मोहब्बत तुमसे बेशुमार करता हूं, तुम्हारे साथ बिताए पलों में ही जिंदगी को जीता हूं, मुझसे वफाई का सबूत मत मांग हमनवां मेरे, में खुदकी सांसे बेच कर तेरे लिए जिंदगानी मांगता हूं.
इस दुनिया में हर किसी की असलियत को बस खुदा जाणता है, फिर भी वो सभी से खुलकर प्यार करता है, आपको कभी कोई दर्द न दे सके इसलिए रोज़ खुदा को दुआओं में लिपटा हमारा पैगाम जाता है.
Dua Shayari Hindi Mai |
तुझे अपनी हर दुआ में शामिल करती हूं, तुझसे ही ज़माने में पहचानी जाती हूं, सब गैर है ज़माने में सिर्फ ओ सिर्फ तुझे ही अपनी जिंदगी मानती हू.
दिल में दबे जज़्बातों को आज बयान करे, दिन हो या रात खुदा से बस एक ही दुआ करे, जिंदगी के हर मोड़ पर तुझे सिर्फ कामयाबी मिले, और तेरे हिस्से के गम खुदा हमें अदा करे.
अपनी हर खुशी हर दुआ में तेरा ज़िक्र करना चाहता हूं, खुदको गुमनाम कर ज़माने में तेरी पहचान बनाना चाहतां हूं, इस कम्बखत ज़िन्दगी का खेल बड़ा निराला है, इसलिए खुदको कुर्बान कर तुझे एक नई जिंदगी से वाकिफ करना चाहता हूं.
होटों पर मुस्कान दिल में आपसे मोहब्बत बेशुमार कर बैठे हैं, कुछ इस तरह की है मोहब्बत आपसे की आपको याद करते करते खुदसे उलझ बैठे है, हमसे वफ़ाई सबूत भूलकर भी मत मांगना, क्योंकि एक हम ही जानते है कि कितनी दुआओं को दिल में दबाए बैठे है.
हर दुआ हर मन्नत में सिर्फ तुझे शामिल किया है, तुझे पाने के लिए नजाने कितने कड़वे घुटों को पिया है, लेकिन जितने भी पल हमने ज़िन्दगी को जिया है वो सिर्फ ओ सिर्फ तुम्हे पाने के लिए ही जिया है.
नजाने मां की दुआओंका कैसा असर हो जाता है, जब बेटा सामने खड़ी मौत को भी चकमा दे जाता है.
ए खुदा मेरी बस इतनी दुआ को कबुल कर देना, मेरे हिस्से की सांसे निकाल कर मेरी माँ के हिस्से में शामिल कर देना.
ए खुदा मेरी मांगी दुआओं में इतना असर रखना, उसको हर खुशी हर ख्वाहिश से मिलाएं रखना, कुछ रहे या न रहे मेरी जिंदगी में लेकिन वो मेरी है उसको आखरी सांस तक मेरा ही बनाये रखना
इस धड़कते दिल ने जब भी खुदा से दुआ की है, हमेशा तुझे ही पाने की ख्वाहिश की है, हमारी मोहब्बत की हदों को बात मत करो यारो, क्योंकि हमने बेवफाई में भी उसकी उम्मीद की है.
दिल से आपके लीये दुआयें मांगता हूं, आपको ही अपना सबकुछ मानता हूं, कभी रूठ मत जाना हमसे क्योंकि तुम्हे ही में अपने दिल की धड़कनें मानता हूं.
Dua Shayari Hindi Mai |
हम हर पल हर मांगी दुआ में रोये हैं, हम तो खुदा खुदा से जिला कर रोये हैं, क्यों मौजूद नहीं है वो मेरी लकीरों में यही एक ख्याल को सोचकर रोये हैं.
वो करे या न करे वफाई तू उससे आखरी सांस तक मोहब्बत कर, चाहे हो जाये तेरी जिंदगी बर्बाद लेकिन तू दुआयें मांग कर उसकी जिंदगी को आबाद कर.
हर ज़र्रा हर पल तू मुस्कराती रहे तेरी जिंदगानी हमेशा यूँही खिलखिलाती रहे, कोई रहे या न रहे जिंदगी में लेकिन दुआ है खुदा से तू जिंदगानी में हमेशा बनी रहे.
मेरा ये कम्बखत दिल भी कितना भोला है धीरे धीरे बिखर रहा है लेकिन बिखरते वक्त भी तेरी खुशियोंकी दुआयें मांग रहा है.
तेरे दिए हर ज़ख्म को हम अच्छी तरह से सील देंगे, तू रहे या ना रहे साथ हमारे लेकिन हम हमेशा तुझे दिल से दुआयें ही देंगे.
एक अरसा हो गया है तेरी राह देखते हुए, दिल के लाखों टुकड़े हो गए हैं तेरी दुआकरते हुए.
हर पल वो मुझे दर्दनाक सज़ा देता है, बड़ी मासूमियत है उसमें वो मुझे लंबे जीने की दुआ देता है.
मेरे साथ तू ज़िन्दगी में हर पल हर लम्हा मौजूद होता है, सब भाग जाते है बुरे वक्त में लेकिन तू साथ होता है, दुआ है खुदा से की मेरी जिंदगी में सिर्फ बुरा वक्त ही आये क्योंकि जब उन पलों में तू साथ होता है, तब दिलको यकीनन बड़ा अच्छा महसूस होता है.
Dua ki Shayari image |
नजाने किस के लिए के लिए दुआ मांगी थी लेकिन ये जरूर याद है कि दो हथेलियों को जोड़ थी जो कि तेरी और मेरी थी.
बड़ा ही नायाब पल है वो जब दिलमें दूसरों के लिए दुआ आ जाये, और बडाही खूबसूरत है वो पल जब किसी गैर की खुशी में दिल शामिल हो जाये.
मज़हबों की सच्चाई दो हथेलियां बताती है, एक साथ रहे तो पूजा और अलग हो तो दुआ कहलाती है.
हम ज़माने से अलग है इसलिए सजाएं भी ज़माने से अलग देते हैं, मारते नहीं अपने दुश्मनों को बल्कि उनकी जिंदगी की दुआएं देते हैं.
ये दिसंबर तो बस मेहबूब को दुआओं में मांगते का महीना था, दुआ करो ज़मानेवालों कि जनवरी मोहब्बत का महीना हो.
मेरा दुश्मन भी मेरी लंबी उम्र की मुझे दुआ दे रहा है, क्योंकि उसका इकलौता दुश्मन हु में जो तगड़ा मिला है.
खुदा से मांगी हुई दुआ में हम हमेशा यही कहते है, वो हमेशा सलामत रहे जो हमारे दिल में बने रहते हैं.
बस यही दुआ है खुदा से की हमेशा तेरे होटों पर मुस्कान बनी रहे, बरसात हो या ना हो हमेशा ये पौधा हरा बना रहे.
आजकल दूर से ही दुआ और सलाम रिवायत अछि है सुना है, पास आने से रिश्तों में अक्सर दूरियां बढ़ जाती है.
नजाने कैसा करिश्मा दुआओं में होता है, वो मुझसे बिछड़कर किसी और का नहीं होता है.
साथ हमेशा बनी रहे मेरे हर कदम पर, यही दुआ खुदा से रोज़ मांगता हूं.
कुछ फर्क नहीं पड़ता अगर ज़माना हमसे ख़फ़ा रहे बस इतनी ही ख्वाहिश है कि हर एक दोस्त मेहरबान रहे.
जनाब आखिर किस हक से उसे बद्दुआएं दु में किसी ज़माने में उसके लिए दुआयें मांगता था.
जब कभी चाँद निकलेगा ज़मानेवाले दुआयें मांगेंगे, हम भी अपनी किस्मत का लिखा मांगेंगे, कोई दिलचस्पी नहीं है दुनिया की दौलत में, खुदा से हम तो सिर्फ ओ सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam links and comments