नमस्ते दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आ चुके है एक बडीही खास ब्लॉग पोस्ट जिसका नाम है Waqt Shayari. दोस्तों या पोस्ट आपको जिंदगी के असल माईने समझने में आपकी मदत करेगी और इस ज़माने को देखने का एक नया नज़रिया देगी.
इस Waqt Shayari Hindi Mai की पोस्ट में हमने मतलब के लिए किसीसे प्यार करने वालों के लिए काफी शानदार शायरियोंको प्रकाशित किया है जिन्हें पढ़कर यकीनन आपके दिल को अच्छा लगेगा क्योंकि हमने इस पोस्ट में बुरे Waqt पर status इमेजेज को भी जोड़ा है जिन्हें आप अपने whatsaap स्टेटस में लगा सकते है और जिन लोगों ने सिर्फ आपका इस्तेमाल किया है उनके मुंह पर इंडिरेक्टली एक जज़्बातों से भरा चांटा जड़ सकते हैं.
दोस्तों अच्छा और बुरा वक्त तो हर इंसान की ज़िंदगी में आता है लेकिन जो इंसान आपके बुरे वक्त में भी आपका साथ ना छोड़े वही आपका असल साथी होता है. इस मतलब से भरी दुनिया में लगभग हर इंसान अपने मतलब के लिए दूसरे से रिश्ता जोड़ता है उन्हीं कम्बखत दोगले लोगों के लिए हमने इस पोस्ट में Waqt Shayari के वीडियो को जोड़ा है जिसे आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाकर उन मतलबी लोगों से नाराजगी जाहिर कर सकते हैं.
दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि दुनिया में सबसे शक्तिशाली चीज़ वक्त होती है ये बड़े से बड़े तुर्रम खान को चंद पलों में रास्ते का एक फ़क़ीर बना देता है. जिसके इतिहास में आपको कई सारे उदाहरण मिलेंगे.
Waqt Shayari Hindi Mai | Waqt status images ke Saath
जनाब लगता है ये कम्बखत वक्त कोई नई चाल चल गया, दो रूहों की मोहब्बत का समा और ही रंगों में ढल गया, जिंदगी में अब किसी से कोई उम्मीद नहीं बची, क्योंकि हमें जिससे थी सबसे ज्यादा उम्मीदें वक्त आने पर सबसे पहले वही बदल गया.
बडाही होशियार था मेरा प्यार भी तोहफ़े में घड़ी तो कई बार दी उसने लेकिन कम्बखत वक्त नही दिया.
आजकल के वक्त में अक्सर बिछड़ जाते है रिश्ते अपनों से, ज्यादा दिनों के लिए अपनों से दूर मत रहा करो.
हमने कभी सोचा नहीं था कि जिंदगानी में कभी ऐसा भी वक्त आयेगा, जिसपे की है सारी जिंदगी कुर्बान बुरे वक्त में वही भी साथ छोड़ जाएगा.
![]() |
Waqt ki najakat par Shayari Hindi Mai |
वक्त है बुरा है इसलिए सबसे प्यार से पेश आ रहा हूं, बर्ताव सबके याद है बस अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा हूं.
जब इंसान का वक्त बुरा हो सभी अपने आजमाने लगते हैं, जिनकी औकात नहीं वो भी आँखें दिखाने लगते हैं, गरीबो की बस्ती में रोज़ जाया करो दोस्त, ये गैर को भी प्यार से नवाजने लगते हैं
![]() |
Waqt Par sabse behtareen Shayari Hindi Mai |
अपनों की शक्ल में भेड़िए देखे है, जो पूरे नहीं हो सकते वो ख्वाब देखे है, ज़माने में रिश्तेदारी से जरा बचके रहना यारों क्योंकि बुरे वक्त मैं सबसे आगे भागते अपने दिखे है.
तुझे हासिल करने का जुनून सर से क्यों नहीं जाता, में तो एक अरसे से सिर्फ ओ सिर्फ तेरा हूं, मेरी मोहब्बत देख तू मेरा क्यों हो नहीं जाता.
दुनिया में आये हर शख्स के पास एक जैसा वक्त होता है, लेकिन जो इंसान मेहनत से नहीं कतराता जिंदगी में अक्सर वही सफल होता है.
वक्त में भी एक करिश्माई चीज़ होती है, ये आपको आपके अपनों की सच्चाई दिखा भी देती है, और खुदमें कितनी ज्यादा काबिलियत है इसका एहसास करवा भी देती है.
बड़े अच्छे ढंग से करता है वो मेरे टूटे दिल का इलाज, करता है जख्मों को हरा और कहता है ठीक होने में थोड़ा और वक्त लगेगा.
जब हम वक्त से लड़ाई लड़ कर अपना सर झुकाए खड़े होते है, तब जिनकी औकात नहीं नज़रे मिलाने की वो भी नसीहतें देने लगते हैं.
![]() |
Unique waqt status in Hindi |
उसकी मोहब्बत में भी गजब की ताकत दिखाई देती है, जहां भाग खड़े होते हैं अपने तबभी उसकी मौजूदगी महसूस होती है.
कौन कम्बखत कहता है कि वक्त की रफ्तार तेज होती है, ये उससे पूछो जिसकी जिंदगी किसी के इंतज़ार में कटती रहती है.
तो कौनसी बड़ी बात हो गयी जो बच्चों के खिलौनों के लिए जेब में पैसे नहीं, में अपना कीमती वक्त देता हूं मेरे बच्चों को जो अमीर बच्चों की किस्मत में नहीं..
चार दिन की जिंदगानी है साथ बिताने में, इसे कभी मत गुजारना किसी रूठे हुए को मनाने में, हमने तो आपको मान ही लिया है अपना बस आप कंजूसी मत करना हमारा साथ निभाने में.
Read also :- Bashir badr shayari
कितनी भी कोशिश करलो इसे रोकने की ये कम्बखत हातों से फिसलता जरूर है, ये वक्त है जनाब ये बदलता जरूर है.
सही वक्त आने पर ऐलान करेंगे अपनी मोहब्बत का, अभी से क्या बताएं अभी तो बस जान पहचान हुई है.
किसी दिन फुर्सत में बताएंगे उसने कितना ज़ख्मी किया है, अभी तो कुछ उलझनें है थोड़ा और वक्त लगेगा संभलने में.
खून का रिश्ता सबसे ज्यादा मजबूत होता है, गुस्से में इंसान नहीं बोलता बल्कि वक्त बोलता हैं.
अच्छा खासा वक्त लगता है जनाब ख़ुदको सफल बनाने में, इसलिए वक्त कभी जाया मत करो किसी रूठे को मनाने में.
![]() |
Waqt status Hindi Mai |
जनाब अभी जरा वक्त है हर किसी को छोड़ जाने दो, मन्नतें मांगेंगे हमसे मिलने की हमारा वक्त आने दो.
क्या ही रोएं अपना दुखड़ा ज़माने में, वक्त ने तो बादशाहों से उनके तख्त छीन लिए, खैर मेरी तो बस मुस्कान थी.
Ise bhi padhe :- Matlabi dost par shayari
जब कभी हम अपनों के लिए वक्त निकाल नहीं पाते है, तब वक्त अक्सर इंसानों में से रिश्ता निकाल देता है.
बुरे वक्त में जब कोई साथ नहीं होता, तब साथ शराब का होता है.
बिना किसी वजह के तुम्हें याद करना, बिना किसी वजह के रात जागकर गुज़ारना, कम्बखत फिजूल ही था तुमपर अपना वक्त को बर्बाद करना.
![]() |
Bure waqt par sabse mashhur Shayari |
दुआयें मांगने से कभी किसी को पाया नहीं जाता, शामें तन्हाई में गुजारने से किसी को भुलाया नहीं जाता, एक वक्त जरूर आता है हर किसीकी ज़िन्दगी मैं जिससे बदली जाति है ज़िन्दगी लेकिन हर किसीको वो मौका लपकना नहीं आता.
जनाब हर इंसान की ज़िंदगी में बुरा वक्त आता है, कइयोंको बिखेरता है तो कईयोंको और भी निखार जाता हैं.
अपनी मोहब्बत की आदत लगाकर हमें बीच जिंदगी में छोड़ गई अब, कहती है ज़रा दूरी बनाकर रखों हमसे मेरे पास वक्त नहीं हैं अब.
किसी के बुरे वक्त पर कभी नहीं हंसना चाहिये, ये कम्बखत वक्त है दोस्त सबके चेहरे बराबर याद रखता है.
कामों में काफी मशरूफ से रहते हो अगर वक्त मिले तो हमसे दो घड़ी गुफ्तगू कर लेना, लोग कहते है हम अक्सर किसी की भी बातों में आसानी से आ जाते है।
Ise bhi padhe :- javed akhtar ki mashhur shayari
आखों में बरसात बढ़ गयी, प्यार के लम्हे कम हो गए, दोस्त ये कम्बखत वक्त कत्तई बुरा नहीं, खुदकी नज़रों में बुरे तो हम हो गए.
वक्त वक्त की बात है जनाब लोग कभी जिंदगी बनते है तो कभी जिंदगी से निकल जाते है, और अपनों से कुछ देर जरा खामोश हो के देख लेना, जिन्हें आप चाहते हैं अक्सर वही हमें सबसे पहले भूल जाते है.
Bura Waqt Shayari in Hindi for strugglers
वक्त वक्त पर दुश्मन मेरा नाम ज़मीं पर लिखते और मिटाते रहते हैं, इससे उनका तो सिर्फ वक्त जाया होता है, लेकिन उतने वक्त में हम और भी कामयाब हो जाते हैं.
![]() |
Waqt ki Baat hai status Hindi Mai |
कभी किसी से मत कहना कि उसे बदल दिया है वक्त ने बस एक दफा खुदसे सवाल करना कि क्या तुम खुद वही पुराने हो.
किसी से कोई शिकायत नहीं बस इस कम्बखत वक्त की ज़रा कमी है, ख्वाब तो आसमान की बुलंदियों को छूने का है और पैरों तले जमीन है.
जब कभी किसी की ज़ुबान पर आपका ज़िक्र होता है, हमारा दिल अपने आप मुस्कराता है, तस्सली होती है हमें की मतलब की दुनिया में भी कोई अपना बन जाता है.
जिंदगी के हर मोड़ पर वक्त हमें इशारा देता रहा और हम हमेशा इत्तेफाक समझते रहे, जिन्हें अपना मानते थे उनसे हमेशा धोखा और इस्तेमाल होते रहे.
अगर मेरी ज़िंदगी में बुरा वक्त नहीं आया होता, तो अपनों की शक्ल में गैर और गैरों की शक्ल में अपने कभी नज़र नहीं आते.
इस ज़माने में वक्त वक्त पर दोस्ती हर कोई करता है, असल मजा तो तब आता है जब ये कम्बखत वक्त बदले और दोस्त नहीं।
वक्त हर हालात हर शख्स को बदल देता है, छोटे से ज़ख्म को बड़ा नासूर बना देता है, इस दुनिया में कोई भी अपनों से दूर नहीं होना चाहता, लेकिन ये वक्त है जनाब ये अच्छे अच्छो को मजबूर देता है.
ज़िन्दगी के खेल में वक्त से लड़ रहे हैं, वक्त को ही हराकर वक्त से आगे निकल रहे हैं.
अगर अब रो दिया तो आखों में बरसात आ जायेगी, ये ज़िन्दगी काम की नहीं बल्कि बस नाम की रह जायेगी, हालात ये तो नहीं की तुझसे बिछड़कर में जिंदगी खत्म हो जायेगी, लेकिन हर वक्त तेरी कमी जरूर सताएगी.
अपना वक्त आने पर सबको अच्छे से जवाब मिलेंगे, लहज़े सबके याद है.
अपने हर अच्छे पलों को पूरी खुशी के साथ जीना चाहिए क्योंकि ये कम्बखत वक्त जनाब है एक दिन बदल ही जाता है.
ज़िन्दगी में हर मुश्किल हर बुरे हादसे से लड़ा हूं, मेरी उम्र को देखकर मेरी काबिलियत का अंदाज़ा मत लगाना ज़मानेवालों, में अपनी उम्र कई साल बड़ा हूं.
![]() |
Bure waqt par status Shayari image |
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर मुझे सताए कुछ ऐसी कमी है तू, एक अरसे से सोच में डूबा हूं मेरे लिए इतनी क्यों लाज़मी है तू.
ज़िन्दगी में वो पल भी बहोत ज्यादा खास होता है, जब सर पे मा बाप का हाथ होता है.
Ise bhi padhe : chai par shayari
अपने वक्त को अपने मंज़िल को हासिल करने में लगाओ, क्योंकि जो लोग अपनी ज़िंदगी का कीमती वक्त ज़ाया करते हैं, वक्त वक्त आने पर उन्हें बर्बाद कर देता है?.
हर पल हर घड़ी ये वक्त हातों से फिसलता रहता है, अपनी ज़िन्दगी से जुड़ा हुआ हर शक्स बदलता रहता है, सही इस्तेमाल करो इस वक्त का, हर किसी से वक्त यही कहता रहता है.
जैसे एक छोटीसी सरहद दो मुल्कों को आपसे में अलग करती है, कुछ ऐसा सा ही सरहद बनाई वक्त ने हमारे दरमियां.
प्यार मोहब्बत का वक्त तो बहोत बड़ा फसाना है, और वक्त का क्या है जनाब उसकी फितरत ही बदलते जाना है.
आजकल के रिश्ते भी अच्छा मजाक करते हैं, वक्त नहीं दे पाते अपने बच्चों को लेकिन तोहफे में महंगी घड़ीया देते है.
उस बाप को खुदसे कभी जुदा मत करना, जो ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम्हें अपना वक्त देता आया है.
चंद पैसों को कमाने के लिए अपने वक्त को ख़र्चा मत करो, अपनी सारी दौलत खर्च करने के बाद भी एक पल ना खरीद पाओगे .
आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाया है उसको जिसने वक्त की कीमत को समझा है, और असल वक्त का महत्व क्या है ये उससे पूछो जो वक्त की वक्त से जूझकर जिंदगी में हारा पड़ा है.
किस तरह बयान करू अपने दिल की हालत की मेरे लिए कितनी ज्यादा खास हो तुम, लाख दूरियां है हमारे बीच लेकिन हर वक्त मेरे दिल के पास हो तुम.
अपनों की शक्ल में छुपे गैर वक्त से होते है जो गुजर जाते है, और गैरों में बसे अपने परछाई से होते है जो हर मुश्किल में साथ निभाते है.
सभी एक नज़र दाल कर बढ़े जा रहे है आगे, मैं वक्त का सताया एक शो केस में खड़ा हूँ.
हर दफा वक्त को बुरा कहना सही नहीं होता दोस्त, कभी कभी अपने भी बुरे होते हैं.
इस Waqt status की पोस्ट के एक हिस्से में हमने बुरे वक्त के साथ बदलते हुए अपनों के लिए भी बहोत कुछ लिखा है जिसे पढ़कर आपको यकीनन अच्छा लगेगा ये पोस्ट उन लोगों के मुह पर एक करारा चांटा जो लोग हमसे अपने मतलब के लिए रिश्ता बनाते है और हमपर जैसा ही कोई बुरा वक्त आता है वो हमें छोड़ जाते हैं.
दोस्तों जिंदगी है हर एक मोड़ पर हमें ऐसे लोग मिलते है ऐसे मतलबी लोगों से कैसे दूरी बनाई जाए इस पोस्ट में लिखी हुई शायरियां आपको काफी अच्छे से सिखा देंगी.
दोस्तों अगर आप अपने वक्त को जाया कर रहे हैं तो आपको इस Zindagi kimti Waqt को जरूर से पढ़ना चाहिए क्योंकि हमने इसमें बड़े अच्छे से बताया है कि वक्त कितना ज्यादा कीमती और शक्तिशाली होता है और हमें इसका कैसे इस्तेमाल करना चाहिए जिससे हम अपने सपनों को जल्द से जल्द हासिल कर सके. क्योंकि दोस्तों ये वक्त ही है जो कभी किसी के लिए नहीं रुकता ये हमेशा गुजरता रहता है लेकिन जो इंसान इसकी कीमत को समझता है और हर रोज़ मेहनत करता है उसे आज नहीं तो कल सफलता मिलती ही है और जो व्यक्ति अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा बेकार की चीज़ों में बर्बाद करता है उसे सफलता चाह कर भी नहीं मिलती.
Bure Halat aur bure Waqt par anokhi Shayari HD images ke Saath
जिंदगी मैं जैसा वक्त आया हम ठीक वैसे ही ढल गए, जो भाग गए थे हमारी मुसिबतों को देखकर, वो कहते है अब की तुम तो काफी ज्यादा बदल गए.
![]() |
Bure waqt par kahi jane wali sabse mashhur Shayari |
ज़िन्दगी मौका नहीं देती हर मोड़ पर रुकने का, कम्बखत यही तो असल मजा है जिंदगी के सफर को तय करने का.
ज़माने और मेरे बीच हुनर का बहोत बडा अंतर है दोस्त, क्योंकि मैंने जिंदगी के हर मोड़ पर वक्त से सीखा है नाकि इन किताबो से.
वक्त वक्त की बात होती है दोस्त जब होता है सबकुछ अच्छा तब सारी दुनिया साथ होती है, और जब आती है कोई मुसीबत तब अपनों की पहोंच भी परे होती है.
मुझसे बिछड़कर उसका वक्त खुशी में गुजरता है, असल तन्हाई क्या होती है ये मुझसे पूछो क्योंकि मेरी जिंदगी का हर पल बस उसकी याद में ही गुजरता है.
जिंदगी की भी बड़ी अजीब दास्तान होती है, बचपन में जेब में पैसा नहीं होते, और बुढ़ापे में पैसों होकर भी वक्त की कमी होती है.
सही वक्त पर कदर करना सीख जाओ किसी की मोहब्बत की, कहीं अपनी मोहब्बत एहसास दिलाते दिलाते वो शख्स खत्म न हो जाये.
हर किसी को ज़िन्दगी में हमेशा वक्त जैसा होना चाहिए, चलना तो चाहिए बुरों के साथ भी लेकिन उनके लिए कभी रुकना नहीं चाहिए।
मोहब्बत अगर जिस्मानी होती तो हर पल हम तेरे साथ बस सोते रहते, तुझसे रूहानी इश्क है इसलिए तुझे बिना छुए जिंदगी के हर मोड़ पर हम तेरे साथ है होते.
जो शक्स जिंदगी में वक्त की कदर करता है, वो ज़िन्दगी मैं आबाद हो जाता है, और जिसको अपने कीमती वक्त की बिल्कुल कदर नहीं वो किसी न किसी दिन बर्बाद हो जाता है.
वक्त का खेल भी बड़ा निराला है ग़ालिब ज़िन्दगी में कोई अकेला रहना चाहता है तो कोई किसी के प्यार में.
गालिब जनाब ये वक्त ही है जो हर जगह मेरी बदनामी करता फिरता है, वरना किसी ज़माने में हम भी शरीफों की गिनती में गिने जाते थे.
जैसी मिली है जिंदगी ठीक वैसी ही जी लेंगे, चाहे जितना सताए हमें ये कम्बखत वक्त किसी रोज़ इसे बदलने पर मजबूर कर ही देंगे.
![]() |
Bure Samay par Attitude Shayari |
बिना दिल के आना मेरी महफ़िल में, वरना लौटते वक्त महसूस नहीं कर पाओगे दिल को अपने सीने में.
कल वक्त निकालकर तुझे हमेशा के लिए अपना बना लूंगा, अभी लगा हूँ जरा वक्त की उलझन सुलझाने में.
ये मुक्कदर भी क्या रंग दिखाता है, कोई वक्त की उलझन में उलझा रहता है तो कोई वक्त वक्त पर खुदसे अपना मुक्कदर लिखता है.
माना में अपने बच्चों को महंगी चीजें नहीं दिलाता हूं, लेकिन मैं अपने बच्चों को सबसे महंगी चीज़ वक्त देता हू.
दोस्तों आपको हमारी यह Waqt Shayari हिंदी में की ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर बताएं और आपने अपनी ज़िंदगी में वक्त को कैसे इस्तेमाल किया ये भी बताएं क्योंकि जैसे कि हमने पहले भी बताया है कि वक्त से बड़ी कोई चीज़ नहीं होती यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam links and comments