दोस्तों आज की पोस्ट बडीही खास और शानदार है क्योंकि इसमें प्रभु श्री राम की अहंकारी रावण को मिटाने की कहानी और दशहरे पर शायरी और दहशरे की शुभकामनाएं जिसे आप (dushhara wishes) भी कह सकते हो.
दोस्तों इस दशहरे के त्योहार को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इन्ही दिनों में देवी दुर्गा ने नवरात्रि और दस दिनों बाद राक्षस महिषासुर का वध किया था और प्रभु श्री राम ने अहंकारी रावण का वध किया था अगर इसे हमारे पवित्र धार्मिक पुस्तकों के नजरिए से देखा जाए तो इस दशहरे के त्योहार को अच्छाई की बुराई पर जीत से जाना जाता है. जिसपर हमने बहोत सारे दहशरे पर wishes हिंदी में को वीडियो के माध्यम से भी जोड़ा है. जिसे आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ भी सांझा कर सकते हो और उन्हें दशहरे के शुभ मुहूर्त की शुभकामनाएं दे सकते हो.
दोस्तों हमारे आसपास हर जगह बुराई होती कभी ये बाकी लोगों में तो कभी ये हममें खुद होती है, तो ये दहशरे का त्योहार हमें यही सिखाता है कि हमें हमेशा सच्चाई का प्रतिनिधित्व करते हुए हमेशा समाज की और खुदके अंदर समाज की बुराइयों से लड़कर उन्हें को मिटा देना चाहिए. जिसके लिए हमने इस पोस्ट में एक हिस्सा प्रेरणा देने वाली Dussehra Shayari को जोड़ा है.
दोस्तों ये एक बडाही सुंदर और सकारात्मकता से परिपूर्ण त्योहार है, जिसे पूरे भारत और कई अन्य कई देशों में मनाया जाता है, जब इतने ज्यादा लोग है तो इसे मानने वाले लोगों की भी अपनी अलग अलग विचारधाराएं है, जैसे की हमारा किसानवर्ग इसे खुशी का प्रतीक मानना हैं क्योंकि दशहरा किसान भाइयों के जीवन में फसलों के रूप में नई नई खुशियों को ले आता है. और अगर इसी का उल्टा देखा जाए तो पुराने समय के सभी दलों के सैनिक
युद्ध में इस्तेमाल किये जाने वाले अपने हर एक हथियार की पूजा करते थे क्योंकि उस समय में ऐसी मान्यताएं थी कि अगर कोई सैनिक अपने हथियार की विजयदशमी(दशहरे) के दिन पूजा करता है तो प्रभु श्री राम बुराई को मिटाने में उसकी सहायता करते हैं इसी चीज़ को शब्दों में की माला में पिरोकर हमने इस Vijayadashami wishes Hindi मैं को जोड़ा है जिसे आप इस विजयदशमी पर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy dushhara Hindi wishes for humanity
राम की जगह लेकर रावण का पुतला जलाते है, चंद पलों में शराफत का चोला उतारकर दरिंदा बन जाते है, दूसरोंकी मा बेटियों पर गलत नज़र डालते है, ये आजकल के इंसान वक्त पर रावण से भी बत्तर बन जाते हैं.
सुख शांति को इस पवित्र धर्म में लाना होगा, जितनी बुराई है इस संसार में अब उसको मिटाना होगा, है आज बडाही पवित्र दिन दहन करने अहंकारी रावण का प्रभु श्री राम को धरती पर आना होगा।
![]() |
Dussehra ki shubhkamnaye Hindi Mai |
हर एक त्योहार में छिपी होती है खुशियों की सौगात, लेकिन प्रभु के आगे कभी खत्म नहीं होती मनुष्य की तकरार, नाचो गाओ खुशियां मनाओ आया है दशहरे का प्यारा त्योहार.
इस दशहरे के शुभ मुहूर्त को हम मिलकर मनायेंगे, हमें नहीं लड़ना रावण से क्योंकि हम अपने अंदर की बुराई मिटायेंगे.
आपका हर पल खुशी और एक नई उमंग के साथ बीते, दर्द से कभी ना हो आपका सामना, हमारे दिल की गहराइयों से आपके लिए यही है शुभकामना.
जिस व्यक्ति के मन से बुराई और दृष्टता का नाश होता है, अक्सर उन्ही लोगों के मन में प्रभु श्री राम का वास होता है.
रावण का करके वध प्रभु श्री राम ने संसार से मिटाई बुराई, अब हमैं भी खत्म करनी होगी दृष्टता करके खुदसे लड़ाई.
त्योहार और अपनेपन का ये देश है हर किसी को अपना मानो प्रेम से, मिलकर मिटायें पापों को और मनाएं दशहरा धूमधाम से.
🤔👇👇watch this video to know what is the importance of dushhara in our life👇👇🤔
एक अरसे के बाद आज दहशरे का ये शुभ मुहूर्त आया है, दृष्टता पर सच्चाई और अच्छाई का परचम लहराया है, एक महाबली दृष्ट को प्रभु श्री राम ने हराया है, सारे संसार को जिन्होंने अच्छाई का सुंदर पाठ पढ़ाया है.
आपको दहशरे की बहोत बहोत शुभकामनाएं
प्रभु श्री राम का नाम लेकर रावण का पुतला जलाते हैं, लेकिन जो दानव अपने अंदर दबाये घूम रहे हैं उसे दूसरोंकी मा बेटी से ही वाकिफ कराते है, दिल तो करता है इन्हें आईना दिखा दु, लेकिन आजकल के इंसान इतने गए गुज़रे है कि इनके सामने आइने भी टूट जाते हैं.
Iss bhi padhe :- shree krishna quotes hindi mai
प्रभु श्री राम के आगे हर इंसान का सर झुक जाता है, उनके चारित्र्य की रोशनी से सारा जहां जगमगाता है, हमें नहीं है कोई हक रावण को जलाने का, क्योंकि आजकल के दौर में प्रभु श्री राम जैसा चारित्र्य किसका होता है.
सिर्फ हमें ही नहीं होता इतंजार दशहरे का रावण भी राह देखता है, हर किसी के नसीब में नहीं होती इतनी शानदार मौत क्योंकि प्रभु श्री राम की कमान से निकला तीर भी अपने आप में खास होता है.
मैंने साफ साफ सुनी है आहटें जलते रावण की जो सामने के लोगों से पूछा जा रहा था तुम में से कोई श्री राम है क्या.
आज के दिन धर्म ने अधर्म पर पाई थी विजय पाया था, मेरे प्रभु श्री राम ने बुराई को मिटाकर अच्छाई से का परचम लहराया था, आज का ये दिन बडाही पवित्र है क्योंकि आज ही श्री राम ने दृष्ट रावण को मिटाया था.
हर एक जन्म में रावण का ख़ौफ़ बढ़ता है, ज्यादा देर नहीं चलता अधर्म क्योंकि प्रभु श्री राम हमेशा इस संसार के कण कण में बसा होता है।
Most popular quotes for Dussehra | दशहरे पर सबसे लोकप्रिय कोट्स हिंदी मैं
दषहरा हर किसी के जीवन में खुशियोंके उपहार लाता है, जो झुझ रहे होते है संसार में प्रभु श्री राम उनके जीवन में प्यार बेशुमार लाता है
![]() |
Dussehra par Hindi mai wishes |
बुराई पर अच्छाई की जीत का शुभ मुहूर्त आया है, हमेशा आपके घर में यूँही लक्ष्मी आती रहे क्योंकि आपके शुभचिंतक ने श्री राम से इन्ही दुआओं को मांगा है.
Ise bhi padhe :- Bk shivani quotes hindi mai
में राम भक्त हूं ये में बड़े गर्व के साथ कहता हूं, ये धन ये दौलत का कुछ मोल नहीं, आज के शुभ मुहूर्त पर मैं आपको और आपके परिवार को सबसे कीमती दशहरे की शुभकामनाएं देता हूँ.
जो धरती से दृश्टो और पाप को मिटाता, वही श्री राम कहलाता है, और ऐसे ही नहीं बन जाता कोई श्री राम उसके लिए अपने ही अंदर के रावण को मिटाना पड़ता है.
![]() |
Positive Shree ram quotes on Dussehra |
छोड़ दिया आराम अपनों की सेवा के लिए, राम ने क्या कुछ नहीं किया प्रभु श्री राम बनने के लिए.
एक दृष्ट का वध और न्याय का अन्याय पर विजय है, हमेशा हारती है बुराई अच्छाई से यही दषहरे का महत्व है.
इन दोनों उदाहरणों से ये जाहिर होता है कि लोगों की मान्यताएं भलेही अलग अलग है लेकिन उनका उद्देश्य सिर्फ एक है असत्य पर सत्य की जीत जैसे की हमारे किसान भाई साल भर किसानी में मेहनत करके दशहरे के दौरान अपनी फसलों को बेचकर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद पैसों के रूप में पाते है और हमेशा सत्य के रास्ते पर चलकर अपना जीवन व्यतीत करते है और हमारे सैनिक भाई भी अपने देश की सेवा में लीन रहते है और जो कोई भी व्यक्ति उनके देश में बुरा करने की सोचता है श्री राम का नाम लेकर उसे मिटा कर अच्छाई का परचम लहराते है इसी दृष्टिकोण को मद्देनजर रखते हुए हमने इस dushhara wishes की पोस्ट को लिखा है.
दोस्तों हम आपको बता देना चाहते है हमने ना सिर्फ Vijayadashami wishes को जोड़ा है बल्कि इस पोस्ट में हमने Dussehra status और Dussehra quotes को भी जोडा है जिसे पढ़कर आप इस शुभ त्योहार को और भी करीब से जान सकते हैं.
दोस्तों आजकल लोगों के मन में बड़े अजीब अजीब से प्रश्न आते है जिसमें से एक प्रसिद्ध है कि हिन्दू धर्म में दशहरा को आखिर क्यों मनाया जाता है, वैसे तो इसे पीछे ढेरों मान्यताएं और बहोत सारी कहानियां हैं जिसमें से सबसे सटीक और सबसे मशहूर कारण हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे तो दोस्तों हम सब मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम को जानते ही है जो अयोध्या साम्राज्य के काबिल राजकुमार थे. तो कुछ कारणवर्ष राम और उनके छोटे भाई लक्ष्मण और उनकी पत्नी सीता को 14 वर्षों का वनवास हुआ. इसी वनवास के दौरान अहंकारी लंकेश ने माता सीता का अपहरण कर लिया और उन्हें अपने साथ सोने की लंका में ले गया.
दोस्तों रावण एक अहंकारी होने के साथ साथ एक महाबली राजा था जो कि श्री शिवशंकर का परमभक्त था रावण के पिता एक शुद्ध ब्राम्हण थे तो माता एक राक्षशी परिवार से संभदित थी इसलिए वो परम ज्ञानी और इतना ज्यादा बलशाली था रावण बलशाली होने के साथ साथ प्रभु विष्णु को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता था दोस्तों आपको बतादें की राम विष्णु का ही एक रूप है.
जैसे ही इसकी जानकारी राम को पहुंची राम, लक्ष्मण और हनुमान सीता की खोज में निकल पड़े कुछ देर खोजने के बाद उन्हें पता चला कि अहंकारी लंकेश सीता को अपने साथ ले गया है तो प्रभु श्री राम ने रावण से युद्ध कर उसका वध कर दिया और अपनी पत्नी को अपने पास ले आये इसी दिवस को अच्छाई के दिवस में मनाया जाता है जिसे हमलोग दशहरा के नाम से जानते है. इस पोस्ट में हमने प्रभु श्री राम के संघर्ष और उनके जीवन पर भी कुछ शायरियां इस Dussehra wishes की पोस्ट में जोड़ी है जिसे पढ़कर हर राम भक्त को बहोत अच्छा लगेगा.
dushhara Shayari wishes हिंदी में की इस पोस्ट में हमने हमने बहोत सारे dushahara Shayari की इमेजेज को जोड़ा है जिसे आप अपने व्हाटसअप स्टेटस पर लगाकर या किसी अपने के साथ सांझा करके दशहरे की शुभकामनाएं दी सकते हो.
दोस्तों और भी बहोत Dussehra massages को हमने इस पोस्ट में जोड़ा है जिन्हें आप इमेजेज में देख सकते है और अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर के अपने प्रोफाइल की रौनक बढ़ा सकते हैं.
Vijaydashmi Shayari massage
इस दशहरे रावण का हमेशा के लिए नाश हो, और प्रभु श्री राम हमेशा बसे रहे आपके मन में आपका हॄदय इतना ज्यादा खास हो.
Ise bhi padhe :- kabir ke dohe Hindi mai
इस शुभ दशहरे का यही अर्थ होता है, मिट जाता है बुराई का नाम और सच्चाई का परचम लहराता है, दिखाई नहीं देता इन आँखों को प्रभु श्री राम का स्वरूप लेकिन अपने भक्तों के आसपास हमेशा मौजूद होता है.
![]() |
Happy dussehra image in Hindi |
इस संसार में कहीं किसी गरीब पर अत्याचार तो, हर नेता का भ्र्ष्टाचार है, हमें तो बस इंतजार है इस दहशरे श्री राम का जिसके आगे रावण भी बकवास है।
आज के दिन हमेशा से ही होता आया है रावण का विनाश, दशहरे का शुभ मुहूर्त हमेशा लाता है जीवन में सफलता और उम्मीदों की आस, हर इंसान के मन से हो दृष्टता का विनाश, लष्मी हमेशा करती रहे आपके घर में वास.
अहंकारी और दृष्ट रावण को मिटाया प्रभु श्री राम ने जिसमें हर व्यक्ति की श्रद्धा अच्छी खासी है, करते है जो सबके दिलों पर राज वो अयोध्या वासी है.
अहंकारी रावण का वध कर संसार सकारात्मकता से सजाया है, आजकल हर व्यक्ति के मन में बुराई है प्रभु श्री राम ने हर किसी के दिल की बुरा को मिटाया है.
सीता माता को ढूंढने प्रभु श्री राम ने आसमान से लेकर पाताल छान डाला है, जो करता था बहोत अहंकार उसको भी मिटा डाला है.
Dushhera wishing Shayari with hd images
हर लम्हा सजता रहे आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला, गलती से भी कभी ना आये कोई झमेला, हमेशा मुस्कुराता रहे आपका बसेरा, दिल से कहते हैं आपको हैप्पी वाला दशहरा.
![]() |
Dussehra Shayari wishing image |
हमारे प्रभु श्री राम ने ही विश्व को सत्य से परिचित करवाया है, जो करता था अहंकार अपने अमर होने का उसे भी वध कर मिटाया है.
जब जब दहशरे का शुभ मुहूर्त आता है, सभी भक्तों के जीवन में खुशियों का उपहार लाता है, इतना लीन रहता हूं श्री राम की भक्ति में, की मेरे हर सांस पर सिर्फ श्री राम लिखा होता है.
इस मतलब और दृष्टता के दौर में जो व्यक्ति खुदके अंदर के रावण को मिटाएगा, असलियत में वही व्यक्ति दशहरा मनाएगा.
प्रभु श्री राम की जीत का त्योहार हर साल आता है, हर व्यक्ति लाखों रुपयों की लागत से बना रावण का पुतला जलाता है, बेचारे रावण का दहन पूरा भी नहीं होता उतने में, किसी की बेटी पर कोई शैतान नज़रें डालने लगता है.
जो देता है मिटा अहंकारी रावण को वो श्री राम कहलाता है, फैलाने सकारात्मकता और मनाने जश्न हर साल इंसान रावण का पुतला जलाता है, जलते जलते ढूंढता है रावण राम को लेकिन उसे हर इंसान खुद जैसा नज़र आता है.
आपकी ज़िन्दगी में हमेशा आता रहे सफलता का नया सवेरा, सच्चे दिल से करते है दुआ हम आपके लिए और कहते है हैप्पी दशहरा.
![]() |
Happy dussehra wishes image in Hindi |
यह सिर्फ दशहरे का त्योहार नही है ये तो है अच्छाई की जीत, अहंकारी व्यक्ति पर सच्चाई की जीत, कभी किसी के साथ बुरा मत करो यही है इस मैं की छोटीसी सिख.
श्री राम के नाम से दिल को सुकून मिलता है, जब दशहरे का दिन आता है सभी भक्तों के दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी श्री राम के कहे नुसार चलता है उसे जीवन में कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
श्री राम के नाम से जीवन ही जीवन की परेशानियां मिट जाती है, जिसके जीवन में बस दुख हो उसके जीवन में खुशियों की सौगात आ जाती है, और जिस को समझता है दशहरे का महत्व उसके आने वाली पीढियां जीवन का अर्थ समझ जाती है.
प्रभु ने अहंकारी लंकेश को मिटाया था, इस विश्व को एक नई ऊर्जा से सजाया था, जिसको मिटाने का कोई सोच भी नहीं सकता उसे मेरे राम ने मिटाया था.
इस दशहरे के शुभ मुहूर्त पर हर व्यक्ति को एक अच्छा काम करना चाहिए, अपने अंदर जो रावण पनप रहा है उसे मार देना चाहिये, मुश्किलें तो हर किसी के जीवन में आती है उनका सामना जय श्री राम का बोलकर करना चाहिए.
ये सिर्फ दशहरा नहीं प्रेम और सद्भावना की ऊर्जा है इसे हर किसी को अपनाना चाहिये, कुछ हो या ना हो जीवन में लेकिन प्रभु श्री राम का नाम लेकर अपने अदंर के रावण को जलाना चाहिए.
जैसे ही ये प्यारा दशहरा आता है सबके चेहरों पर प्यार झलकता है, बडाही मनमोहक होता है वो दृश्य जब एक दृष्ट अहंकारी जलकर खाक होता है.
ज्ञान से ही आजकल का विज्ञान है, अंत में सत्य ही सबकुछ है ये जीवन की पहचान है, प्रभु श्री राम ने ही वध किया अहंकारी रावण का, और हमारे लिए श्री राम ही हमारी आन बाण और शान है.
न्याय के आगे अन्याय हमेशा टूट जाता है, रास्ते में चाहे जितनी मुश्किलें हो लेकिन सच्चाई का परचम लहरा ही जाता है, हर्ष उल्लास के साथ मनाओ दहशरे का त्योहार क्योंकि ये पवित्र त्योहार साल में एक बार ही आता है.
![]() |
dussehre par Hindi mai wishing image |
इस संसार में मिटाने बुराई को श्री राम को वापस आना होगा, दृष्ट रावण का तो किया था वध लेकिन अब पापी इंसानों को मिटाना होगा.
जीवन को सुखमय और आनंद का एहसास करवाता है, ये दशहरा दृष्टों को मिटाता है, हर व्यक्ति नयी उमंग और ऊर्जा का संचार कर देता है, और मुझे गर्व है हिन्दू होने पर क्योंकि इस धर्म में श्री राम जैसा भगवान जन्म लेता है.
हर पल आपका दिल मुस्कुराए, खुशियां आपका दरवाजा खटखटाये, कोई त्योहार आये या ना आये लेकिन हर बार दशहरा जरूर आये.
प्रभु श्री राम का ये सुंदर दशहरा त्योहार, आपके जीवन में लाये खुशयां हज़ार, हमेशा होती रहे आप पर प्यार की बरसात, हमारी इस दिली कामना को कृपया करें स्वीकार.
दशहरे की शुभ मुहूर्त पर में रावण का पुतला जलाओ, सारे संसार. में बुराई को आग लगाओ, अगर कोई रो रहा है तो अच्छे बनकर उसके चेहरे पर मुस्कुराहट ले आओ, प्रभु श्री राम का नाम लेकर ये प्यारा त्योहार मनाओ.
जब जलता है रावन तो उसका अहंकार भी खाक होता है, दशहरा हो या ना हो लेकिन प्रभु हमेशा भक्तों के पास होता है.
बुराइयां मिट जाए सारी और खुशियां आपके पास हो, दशहरे की दिन और प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हो, मेरा कुछ हो या ना हो लेकिन कामना है मेरी की हमेशा आपका विकास हो.
होटों से मुस्कान निकली जब हमने देखा रावण का दहन, नजाने आखिर कब मिटाऊंगा में अपने अंदर के रावण को पूछे जा रहा है मन.
रावण को मिटाकर क्यों खुदको राम बुलाते हो, अपने अदंर कितने दानव दबाये बैठे हो उन्हें क्यों छुपाते हो, जो बेचारा कुछ नहीं कहता आखिर उसीसे क्यों वाकिफ कराते हो.
जीवन में आपको कभी कोई दुख न सताए, खुशियां और हसी हमेशा आपके जीवन में बस जाए, प्रभु श्री राम का हमेशा आशीर्वाद बना रहे यही कहकर देते हैं आपको दशहरे की शुभकामनाएं.
![]() |
Dushre ke liye image |
किस मुह से पुकारू में राम खुदको मेरे अंदर अभी भी रावण छिपा हुआ है, लाख मिटाने की कोशिश करूं उसको लेकिन शिव शंकर से उसे अमर होने का वरदान मिला हुआ है.
अपने कार्यों से ही अपना नाम पहचान जाता है, कौन है रावण और कौन है राम इसको आजकल अच्छे से जाना जाता है.
जैसे राम ने रावण को मिटाया था वैसे ही दशहरे के दिन अपने अंदर की बुराइयों को मिटाना चाहिये, संसार में बहोत सी बुराइयां है इसलिये हमें हमेशा अच्छाई को फैलाना चाहिए.
आज दशहरा है और हर भक्त के दिलसे मनाया जायेगा, सच्चे मन से भक्ति करो प्रभु श्री राम की जीवन में हमेशा सुखी और समृद्धि से भरा जायेगा.
बुराई को से दूर हो जाओ और अच्छाई के हमेशा से ही गले लग जाओ, साल में सिर्फ एक बार आता है दशहरा इसलिए इसे जमकर खुशियों के साथ मनाओ.
जिसे भी जरूरत है उसे उसके लिए कुछ करना चाहिए, बहोत रावण पनप रहे हैं इस पावन भूमि पर जिसे मिटाने प्रभु श्री राम को आना चाहिए.
आज फिर ये शुभ मुहूर्त आया है जिसके कारण मेरा मन भर आया है, रावण को मिटाकर श्री राम ने सच्चाई का साथ नई निभाया हमें भी इसका जय जय कार करना चाहिए.
दोस्तों आपको हमारी यहलॉग पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएगा और धशहरे पर कौनसी शायरी आपको सबसे ज्यादा पसंद आई उसे भी कमेंट कर दीजिए हम आपके लिए ऐसे ही नई नई पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam links and comments