[99+] Beautiful Shayari in Hindi | And Hd Images of Shayari on Beautiful Face

हेलो फ्रेंड्स स्वागत है आपका हमारी इस लाजवाब Beautiful shayari on beauty की ब्लॉग पोस्ट में दोस्तों इस पोस्ट में प्रकाशित की गई beautiful shayari योंको किसी भी इंसान की तारीफ में कह सकते हो क्योंकि कोई इंसान खूबसूरत है, तो हमें उसकी तारीफ करनी ही चाहिए. क्योंकि आप अगर किसी के हुस्न की तारीफ करते हो तो आप उस इंसा के दिल में अपने लिए एक खास जगह बना लेते हो. और अगर आप उस इंसान से एकतरफा प्यार करते हो तो आप इन शायरियोंकी मदत से उसके और भी करीब जा सकते हो और  अपनी ज़िंदगी को खुशियों से महका सकते हो.

अगर दोस्तों आप किसी के प्यार में हो और सामने वाला इंसान भी आपसे प्यार करता है तो आप इस पोस्ट में प्रकाशित husn shayari और 2 line shayari on eyes in hindi को आपके प्यार को सुना सकते हो और अपने प्यार में और भी ज्यादा मजबूती ला सकते हो.

दोस्तों हमने इस beautiful hindi love shayari की पोस्ट में husn shayari योंके साथ साथ प्यारी प्यारी दिल के जज़्बातों को बयां करने वाली इमेजेज को भी जोड़ा है जिसे आप अपने whatsaap status पर लगाकर अपने प्यार को अपने दिल के जज़्बातों से वाकिफ करा सकते हैं.

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आखों से लेकर बालों तक हर चीज़ को सुंदर शायरी में को जोड़ा है जिससे आप ना सिर्फ चेहरे के बल्कि हर एक चीज़ के लिए शायरी सुना सकते हो और रिश्ते में मोहब्बत की मिठास को और भी बढ़ा सकते हो.

Hindi Mai Beautiful love Shayari Collection | Husn Shayari Video Ke Saath

होठ तेरे मखमली और जन्नत सा तेरा साया है, हर शख्स को एक मुस्कुराहट पर दीवाना बनाया है, और क्या ही कहूं तेरी खूबसूरती पे तेरे आने से तो सारा जहां जगमगाया है.

जब जब देखु तेरी आँखों में खुदपर मेरा बस नहीं होता, बहोत लाजवाब एहसास है तुझे निहारने का जो किसी और को देखकर महसूस नहीं होता.

In this image there is one extremely Beautiful girl and on this Beautiful view we added shayari on Beauty which is in hindi.
Ladki ki khubsurati par shayari
कितना लाजवाब समा सजाया है, हर किसी ने तुझे हासिल करने का ख्वाब सजाया है, तूने भलेही अबतक मुझे नज़र में नहीं बनाया लेकिन मैंने तेरे साथ गुजारे हर लम्हें को जिंदगी का अहम हिस्सा बनाया है।

आखिर कब तक लिखूंगा नई नई गज़लें तुझपर तू तो हर लम्हा अपनी खूबसूरती का एक नया रूप दिखाती है.

आँखें मिलाकर दिल को चुरा लेती हो, वीरान सी ज़िन्दगी को मोहब्बत की बारिशों से भीगा देते हो, अंदाज़ इतना दिलकश है कि मरे हुए को भी दीवाना बना देती हो.

Read also :- Girl impress shayari 

तुम्हारी आँखों में देखकर अक्सर दिमाग का चलना बंद हो जाता है, असल कयामत तो तब आती है जब आपका चेहरा मुस्कुराने लग जाता है।

😍😇😎👇watch this amazing shayari video😎😇😍👇

अपनी खुबसुरती और मत निखार पहले तुझे जी भर के देख लूं, तू तो एक प्यारी ख्वाइश है दिलकी,  मेरी खुदा से दुआ है इस प्यारी ख्वाइश को जल्दी हकीकत बना लूं.

उसको देख कर कुदरत का ज़र्रा ज़र्रा महकने लगता है, हर शख्स का ख्वाब सजने लगता है, जनाब और क्या ही बताऊं उसके बारे में, जो दिल रहता है तन्हा वो भी उसकी खूबसूरती का दीवाना होने लगता है.

उसकी और मेरी ज़िंदगी में मोहब्बत का दौर आने वाला है, बस वो शरमाये वो बलखाये मेरा नाम आने वाला है.

ये शहर है दिलवालों का यहां हुस्न वालों और उनकी बातों से जरा संभल कर रहिएगा, यहां हर जगह तीरंदाज है, और चुंकता नहीं कभी किसीका निशाना इसलिए अपने कदमों को बढ़ाते वक्त जरा ऐतियाद बरतीयेगा.

उसकी खूबसूरती की इंतेहा नहीं तो और क्या है, उसकी अदाओं को देखकर, चाँद को देखा है सूरज बनकर जलते हुए.

कोई बताएं उसको की औरों जैसे सजने सवरने की कोई जरूरत नहीं है, वो तो सादगी में भी जन्नत की हूर लगती है।

ये प्यारी अदा और ये कयामत निगाहें, आखिर कार कैसे ना तुम्हें चाहे.

Ise bhi padhe :- pyar wali shayari hindi mai 

चांदनी रातों को दिल की धड़कन बनकर हमारे दिल को धड़काते हो, गंदगी है ज़माने में काफी इसलिए हमारे किरदार को मोहब्बत की खुशबू से महकाते हो, अब क्या ही कहूं तुम्हारे बारे में, एक तुम ही हो जो हमें असल जिंदगी से वाकिफ करवाते हो.

In this image there is a couple who is having fun and enjoying their love movements and boyfriend is appreacting his girlfriend beauty from bottom of his heart on this beautiful view we added lovely hindi shayari on beauty for girlfriend.
hindi shayari on beauty for girlfriend
ये गहरी आँखें तो ये प्यारी मुस्कान, उसकी एक अदा से उभरू तो दूसरी चौंका देती है.

मैं छुपछुप कर तेरी सूरत को देखता हूँ, जब कभी चाहिए होती है रोशनी तेरी आखों में देखता हूँ, पता नहीं आखिर ऐसा क्या करिश्माई है तुझमें, जो में हर लम्हा बस तुझे ही सोचता हूं.

हर इंसान में लाख कमियां निकाल लेते हैं, लेकिन जैसे आती है उनकी बारी हम उनकी खूबसरती के दीवाने होने लगते हैं.

हर पल हर लम्हा तेरी खूबसूरती निखरती जाती है, और जो इश्क को जानते तक नहीं तू उन्हें भी दीवाना बनाती जाती है.

Ise bhi padhe :- one sided love shayari  

तुम्हारी खूबसूरती को देख कर हर दफा हमारी रूह मुस्कुराती है, ख्वाइश तो है तुम्हें अपना बनाने की लेकिन तुम्हारी एक झलक देखकर ही जिंदगानी बन जाती है.

In this image there is Girl who is smiling and looking into a camera on this beautiful view we added beautiful shayari in hindi language.
Beautiful shayari hindi mai
लगता है मुझे तेरा हुस्न-ए-दिदार करने की आदत लग गयी है, बिना तुझे देख कम्बखत एक पल भी नहीं गुज़ारा जाता.

क्या ही सूरत थी इन आँखों से देखा घंटों तक, लेकिन फिर आखों को हसरत हुस्न-ए-दीदार की रह ही गयी.

दिलमें हर वक्त हसरत उठती है तुम्हे जी भर के देखने की, नजाने आखिर कब तुम मेरी लत बन गए.

ए खुदा जिंदगी में ऐसा करिश्मा कर दे, जहां देखूं वहां सिर्फ ओ उसी की सूरत दिखाई दे.

नजाने आखिर ऐसा क्या था उसकी सूरत में, जहां देखो वहां सिर्फ वही दिखाई दे रही है।।

तुम क्यों कहती हो की हम तारीफ तेरे खूबसूरती की झूठी करते हैं, पता नहीं लोग तुझे नज़रंदाज़ कर कैसे जीते है, तूझे भलेही पसंद नहीं हूं मैं, लेकिन एक हम है जो ये ज़िन्दगी तेरी एक प्यारी सी मुस्कुराहट देखने के लिये ही जीते हैं.
In this image there is couple who is enjoying sunset and on that view we written this beautiful shayari in hindi
Shayari on beautiful girl
ख्वाबों में तुझे बसाया है तो तेरी खूबसूरती को ज़हन में उतारा है, बडीही हसीन आँखें है तेरी और इन्हीं आखों से तूने अपना दीवाना किया है.

Two Lines Shayari For Beautiful Face | खूबसूरत चेहरे के लिए हिंदी में दो लाइन शायरी

ज़हन में छापी अपनी तसवीर तो हमारी ज़िन्दगी को महका डाला है, इस ज़माने में कोई नहीं तुझ जैसा, क्योंकि तेरी खूबसूरती ने मुर्दों के दिलों धड़का डाला है।

बनाते वक्त तुझे खुदा ने भी लाखों दफा सोचा होगा, हर किसी के हिस्से की खूबसूरती को दबोचा होगा, है तुझमें इतनी रोशनी, की सूरज ने भी लौट जाने का सोचा होगा।

दिल को अच्छे लगे इसलिए हमने अपने जज़्बातों को ज़ाहिर कर दिया, लेकिन अंजाम ये हुआ हमारी कोशिशों का, की तुमने हमें मगरू रियत से वाकिफ करा दिया.

जब सजकर तू आईने में देखती है, तब तुझसे मोहब्बत दोगुनी होने लगती है, चाँद का वो खूबसूरत टुकड़ा है तू, जिसे देखकर हासिल करने की हर किसी की दिली ख्वाइश होती है.

In this picture there is extremely beautiful girl who is doing pose for picture and on that look she is looking so lovely on that view we added beautiful love shayari for someone very speacial
beautiful love shayari hindi mai
वो पल में मुस्कुराना पल में किसीकी ज़िन्दगी बन जाना, यारों सिलसिला बड़ाही अजीब है इस इश्क का भी.

आ ही गये हो तो जरा मुस्कुरा भी दीजिये, ज़िन्दगी को यूँ उदास देखा नहीं जाता.

हमें मारने की उनकी साज़िश भी लाजवाब थी, जब पास से गुजरे तो अपनी सूरत को छुपा लिया.

इस परदेदारी के दौर में भी सलीका तुमने बड़ा गज़ब रखा है, कम्बखत यही कातिल निगाहें है और इन्ही को खोल रखा है।

जब सरका उसके चेहरे से पर्दा अचानक, कब्रों में से एक ही आवाज़ आयी कि काश हम भी जिंदा होते..

खुदा की सबसे खूबसूरत चीज़ को मत रखो तुम हिजाब में, ये वो शेरनियां को रोकने की ताकत नहीं है किसी नकाब में...

बहोत हसरत थी जन्नत की हूरें देखने की, एक झलक उसको देखा सारे ख्वाहिशें पूरी हो गयी.

उसकी खूबसूरती को कोई नकाब नहीं छुपा सकता, वो तो हिजाब में भी कयामत लगती हैं.

उसकी सूरत क्या बेनकाब हुई, सारी दुनिया की असलियत ही सामने आ गयी.

एक मामूली पर्दा क्या ही छिपायेगा उसकी खूबसूरती को, मोहब्बत की नज़रें तो पहाड़ों को भी चीरने का हौसला रखती है.

उसे कोई कहो कि गलियों यूं बेनकाब न घुमा करे, यहाँ शहर के लोगों में कत्ल ए आम हो रहे हैं.

जिस खुदा ने तुझे चाँद सी खूबसूरती से नवाज़ रख्खा है, उसी खुदा ने तुझे मेरी किस्मत में लिख रखा है।
तेरी खूबसूरत आखों का अंदाज़ अच्छा लगता है, जब देखता हूँ तुझे मेरा होशो हवाज़ खोने लगता है, पता नहीं ऐसी क्या बात है तुझमें ज़माना छोड़ दिल तेरा ही दीवाना होने लगता है.

In this image there is couple who is hugging and boyfriend is appreciating his girlfriend Beauty on that view we added shayari for beautiful face in hindi
shayari for beautiful face
उसने जो अपनी खूबसूरती से हमारी जिंदगी को महका रखा है, शायद यही वजह है जिसने मुझे तेरा दीवाना बना रखा है।

है इंसान लेकिन खूबसुरती में चाँद जैसा है, वो ज़माने से अलग है जनाब वो तो कड़कती धूप में भी छांव जैसा है.

बचपन से ही दिल में चाँद को छूने की आरज़ू दबाए बैठा था, आज तुम्हें छू लिया सभी आरजुएं पूरी हो गयी.

दोस्तों ये shayari on beauty की पोस्ट पूरे तरीके से हिंदी में है इसमें प्रकाशित की जाने वाली सभी शायरियां हिंदी भाषा में है। 

दोस्तों अपना सुंदर चेहरा यानी beautiful face की तारीफ सुनना किसे अच्छा नहीं और खास कर लड़कियां अगर आप लड़कियोंके lovely face की तारीफ करोगे तो आपकी और आकर्षित ज्यादा होंगी उन लोगों के मुकाबले जो कि कम बोलना पसंद करते है लड़कियोंके इसी व्यवहार को मद्देनजर रखते हुए हमने इस shayari on face और beautiful hindi love shayari को जोड़ा है जिससे आप किसी भी जानी अनजानी लड़की को सुनाकर उसे आकर्षित कर सकते हो और अपनी वीरान ज़िन्दगी को मोहब्बत की बारिशों से भीगा सकते हो.

दोस्तों शायद ही आपको किसी और वेबसाइट पर ऐसी shayari on beautiful face (सुंदर चेहरे पर शायरी) पढ़ने को मिलेंगी क्योंकि हमारी सभी की सभी शायरियां ओरिजनल और दिल में दबे हुए जज़्बातों से लिखी होती है.   

दोस्तों psychology यानी मनोविज्ञान में ऐसा साबित हुआ है कि अगर आप किसी लड़की की खूबसूरती की तारीफ करते हो तो उसका आपके प्रति लगाव बढ़ने लगता है और इसी चीज़ का लाभ उठाकर आप उस लड़की के दिल में अपने लिए एक खास जगह बना सकते हो.

दोस्तों हम आपको विश्वास दिलाना चाहते हैं कि इस beautiful hindi love shayari में प्रकाशित की गई शायरियां आपको कैन और देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि ये सौ प्रतिशत ओरिजनल और लोगों की भावनाओं को मद्देनजर रखते हुए लिखी गयी है।

दोस्तों आपको इस पोस्ट में सिर्फ हुस्न शायरी ही नहीं बल्कि उसके साथ साथ beautiful shayari के वीडियोस भी देखने को मिलेंगे जिसे आप अपने व्हाटसअप या इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाकर अपने दिल के जज़्बात बाकी लोगों तक पहुंचा सकते हो.

इस पोस्ट में हमने हर शायरिको बडीही खूबसूरत और नजाकती तरीके से लिखा है जिसे ना सिर्फ आपके रिश्तों में प्यार बढेगा बल्कि आपको किसी भी सुंदर चीज़ की किसतरह तारीफ करते है ये भी बड़े अच्छे तरीके से सीखने को मिलेगा.

इस नास्तिक को भी दुआ मांगने पर मजबूर किया है, सिर्फ ओ सिर्फ मुझे ही नहीं यारों उसकी प्यारी अदाओं ने सारे ज़माने को अपना दीवाना किया है.

In this image there is one girl is standing and wearing red top and she is looking very beautiful and her eyes are looking pretty too on this view we added 2 line shayari on eyes in hindi and huan par shayari in hindi.
2 line shayari on eyes in hindi | huan par shayari
बिना किसी पर्दे के छत पर भूलकर भी मत आना, कहीं कोई ईद का चाँद समझ के ईदी न करलें, अभी तो रमज़ान में भी काफी वक्त बाकी है।

तुम्हारी आँखों को हम सबसे नशीं तो नहीं कहते लेकिन जो शक्स देखले इनको एकबार हफ्तों तक नशे में रहता है।

ये महफ़िल रंगीन है तो आप जन्नत की हूरों जैसी हसींन है, तारीफ करु आपकी या चुप रहूं, जुर्म तो दोनों के दोनों ही संगीन है.

ग़ालिब मत मान बुरा उसके लहजे का हुस्न वाले अक्सर मगरूर ही हुआ करते हैं.

हम ये नहीं कहते कि खूबसूरत है लेकिन नज़रें घुमा कर जब कभी हमारी और देखती है अक्सर हमें हैरत में डाल देती है.

ज़माने में कमी नहीं है हसीनाओं की लेकिन तेरी मुस्कुराहट की बात ही कुछ और है।

तू आया है इरादा दिल्लगी का बनाकर लेकिन कम्बखत जाएगा हमारी जान लेकर.

Hindi Shayari on Beautiful Girl | सुंदर लड़की के लिए हिंदी में शायरी

तेरे साथ होने का एहसास बुरे दिन को भी अच्छा बनाने की काबिलियत रखता है, जब गिर जाए मुसिबतों का पहाड़ फिर भी हमेशा हौसला बुलंद रखता है, बिना तेरे तो मेरी हैसियत कुछ भी नहीं, तुझसे ही तो ज़माना मेरे नाम को जानने लगता है

तुझे जी भर के देखने को आजतक कुछ इस तरह से टालता रहा कभी कभार लग जाती नज़र अपनों की भी.

कोई कहो उससे की उसे सजने की कोई जरूरत नहीं वो तो साधे लिबास में भी कयामत लगती है।

हुज़ूर इस रात का कोई कसूर नहीं जो नींद नहीं आती, बल्कि असल कसूर तो उसकी खूबसूरती का है जो हमें पल भर भी सोने नहीं देती.

उसका हंसना मुस्कुराना इस दिल में जगह बनाना, बडाही प्यारा दौर था जनाब दूर से ही उसे पाने की मन्नतें करना.

क्यों अपनी शक्ल को आईने में देखता है, हर पल तू जन्नत की हूर लगता है, ज़िन्दगी में कभी तालीम हासिल नहीं कि, लेकिन एक झलक देखकर मोहब्बत का सुर सही लगता है. 

ये ज़िन्दगी है जिसको अपने तरीके से जीने आये है, और तू एक खूबसूरत सा ख्वाब है जिसे सच्चाई में तब्दील करने आये हैं.

एक अजीब सी उलझन में फस गया हूं, निहारते निहारते तेरी सूरत को में तेरा दीवाना बन गया हूं, उम्मीद है तेरे दिल में भी मेरे लिए थोड़ीसी जगह होगी, इसी उम्मीद पर ही में जिंदगी को जी रहा हुं.

जब कभी किसी की ज़ुबान से चाँद लफ्ज़ निकलता है, मेरा ध्यान तुझपर जाता है, नजाने कैसा करिश्मा है तुझमें जितनी दफा देखो उतनी दफा हमें प्यार हो जाता है.

In this image there is a girl who is wearing traditional beautiful colth and overall she is looking extremely pretty on this view we added amazing shayari on beautiful face
shayari on beautiful face

हर कोई अपनी ज़िंदगी मिटाने को करता है, जो चीज़ नहीं उसकी उसे वो अपना मानने लगता है, तेरी सूरत से भी खूबसूरत तेरी रूह है, इसको बस हमारा दिल जानता है.

छुपचुपकर तेरी खूबसूरत आखों को देखता हूं, गुस्ताखी-ए-मोहब्बत में कई बार करता हूं,  ज़िन्दगी में मेरी तुही मंज़िल है और तुझे ही ज़िन्दगी मानता हूं.

अच्छा नही लगता तेरे सिवा किसी और का चेहरा, हर लम्हा तुझे ही सोचने की आदत बन गयी है.

क्या ही प्यारी नज़रे और कितनी कयामत चाल है, सिर्फ तेरे ही लिए धड़कता है दिल मेरा, और ये तुझपर ही कुर्बान है.

में तो तेरी एक झलक को देखकर फना हो जाता हूं, नजाने उस मासूम आईने पर क्या गुज़रती होगी.

आईने की उनको जरूरत होती है, जिनकी सूरत में कोई कमी हो, आपको किसी आईने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आप सबसे खूबसूरत और ज़माने से अलग बनी हो. 

नज़रों में तेरी मोहब्बत का अक्स दिखाई देता है, और सूरत के बारे में क्या ही कहूं में, ज़माने से इतना अलग है तू की लाखों की भीड़ में भी साफ साफ दिखाई देता हैं.

In this image there are three girls doing pose for image and on that view we added lovely and beautiful hindi love shayari
beautiful hindi love shayari


खूबसूरती को खुदकी आइने में देखते है वो, इसका भी अच्छे से ख्याल रखते हैं कि कोई छुपकर देखता न हो. 
इस दुनिया में ये कैसा तूफान आया है, लगता है प्यार ने मेरे फिर एक दफा मुस्कुराया है.

हर बार हमपर मोहब्बत में गिरने का इल्जाम लगा देते हो, खुद कितनी ज्यादा हसीन हो आईने में क्यों नहीं देखते हो.

जब उसने अपने मखमली होटों से मुस्कुरा डाला, उसकी उसी अदा ने हमें मार डाला.

वो झील सी आँखें और बहती हुई जुल्फें अब तू ही बता अगर दिल तुझपर आता नहीं तो क्या करता.

उसके हुस्न में कुछ तो बात थी अगर उसको दिल ना देते तो कम्बखत धड़कनें रुक जाती.

जब भी आये खुलकर मुस्कुराए, जन्नत तो नहीं देखी लेकिन उससे भी कई गुना हसीन है उसके साये.

उसकी खूबसूरती ने ही तो दिल है मोहब्बत को पहचाना है, वरना आखिर कौन जानता था मुझे उसकी मोहब्बत से पहले.

महक फूलों की, आँखें परियों की, सूरत जन्नत की हूर की, हर एक चीज़ है उसमें खूबसूरत वालों की.

तेरी सूरत को देखकर हमैं कुछ महसूस होता है, दुनिया को तो तुझमें सिर्फ एक हुस्न दिखता है लेकिन हमें तो कम्बखत सारा जहां दिखता है।

दोस्तों आपको हमारी यह दिलको छू जाने वाली beautiful shayari की ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और उस इंसान तक जरूर इस पोस्ट को पहुंचाइये जो कि किसी की तारीफ करने के लिए शब्दों यानी लफ़्ज़ों को को ढूंढ रहा है. धन्यवाद।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ