69+ Heart touching One Sided Love Shayari | Quotes on one Sided Love Images

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए one sided love Shayari की ब्लॉग पोस्ट लेकर आ चुके है जिसे पढ़कर आप अपने दिल में दबी दबी हुई भावनाओं को शब्द दे सकते हो. दोस्तों एकतरफा प्यार की बात ही कुछ और होती है सबसे ज्यादा शिद्दत इसी में पाई जाती है क्योंकि दूसरे व्यक्ति से किसी चीज़ की लालच नहीं होती हमें तो बस उस व्यक्ति के साथ रहना और वक्त बिताना होता है और उस व्यक्ति के दिल में अपने लिए प्यार के दिये को जलाना होता है.

दोस्तों one sided love(एकतरफा प्यार) एक ऐसी चीज़ है जो कभ न कभी हर शक्स के ज़िन्दगी में आती है. इसमें सारी दुनिया प्यारी महसूस होने लगती है हमारी माने तो ये दुनिया की सबसे खूबसूरत feeling होती है और आपके इसी feeling को मद्देनजर रखते हुए हमने quotes on one sided love in Hindi को भी जोड़ा है जिन्हें पढ़कर आप असल एकतरफा प्यार का मतलब समझ सकते हो.

दोस्तों आजकल के ज़माने में सभी लोग व्हाटसअप का यूज करते है और इसी वजह से हमने आपके लिए one sided love status in Hindi को जोड़ा है जिसे व्हाटसअप स्टेटस पर लगाकर आप अपनी भावनाओं को उस व्यक्ति को पहुंचा सकते हो जिससे आप एकतरफा प्यार करते हो.

one sided love Shayari Hindi Mai aur| one sided love status Hindi images

तुझे छुपछूप कर निहारना ख्वाबों में तेरी लहराती हुई ज़ुल्फ़ों को संवारना, ज़िन्दगी में बस एक ही मंज़िल है मेरी, जो एकतरफा मोहब्बत है मेरी उसे दोतरफा बनाना.

नजाने तेरे हर लफ्ज़ में कैसी कहानी होती है, तुझे बिना देखे ज़िन्दगी वीरानी होती है, अबतक अपनी मोहब्बत का इजहार नहीं किया तो हमें कम मत आखना, क्योंकि एकतरफा मोहब्बत ही रूहानी आशिकोंकी निशानी होती है.

In this image there are two friends who are posing for image that guy red shirt likes his friend and want to propse her but he dont have courage to tell her i love you on this view we added shayari on one sided love.
Hindi Shayari for one-sided love

अपने हर लम्हे को खुशी और उमंग से भर दूंगा, तू एक दफा मुस्कुरा तो दे अपने मखमली होटों से, अपनी सारी जिंदगानी तेरी यादों में गुज़ार दूंगा.

वक्त पर रिश्ते दारी बदल जाती है, किस्मत की लिखी कहानी बदल जाती है, एकतरफा प्यार को इन सभी चीजों में मत शामिल करना दोस्त क्योंकि ये एक एकलौती ऐसी चीज़ है जो मरने के बाद भी साथ निभाती है.

दोस्त हो या यार ज़िन्दगी के मोड़ पर कोई न कोई हमसे जरूर जलता है, एकतरफा प्यार की बात ही निराली है जनाब ये ऐसा साथ है जो मरने के बाद भी साथ चलता है.

🥰😍🤩watch this amazing one sided love whatsaap status🥰😍🤩

जिससे मोहब्बत करते है हम उसकी तन्हाई से भी लगाव रखना चाहिए, और जो हमसे मोहब्बत करते है उनको प्यार बेशुमार देना चाहिए.

एकतरफा मोहब्बत में भी अजीब करिश्मा होता है, जहां सभी अपने भाग जाते है वहीं पर एकतरफा प्यार साथ होता है.

सुकून चैन सबकुछ खो जाता है, जब आता है तू नज़र तब  कहीं जाकर इस दिल को अच्छा लगता है, सोचता हूँ तुझे हरपल और ख्वाबों में भी तू ही आता है, ये जिंदगानी भी बड़ी अजीब है जनाब, क्योंकि कुछ दिनों का एकतरफा प्यार अक्सर ज़िन्दगी बन जाता है.

In this image there is a girl and a guy they both are posing for an image and that guy from bottom of his heart loves his friend which is a girl on that view we added some lovely shayari on one sided love in hindi
Shayari on one-sided love in Hindi

ख्वाबों की परी तो जन्नत की हूर लगती है लफ़्ज़ों में जता नहीं सकता कि मेरे लिए तू कितनी जरूरी लगती है, तू है तो मेरी मौजूदगी है बिना तेरे सांसे भी उधार की लगती है.

हासिल तुम्हे कर इस उदासी से भरी ज़िन्दगी को खुशनुमा बनायेगें, बस कुछ लम्हों का इंतज़ार है जिसके बाद अपने दिल की बात तुम्हें जल्द ही बतायेंगे.

Ise bhi padhe : javed akhtar shayari

प्यार तो बहोत करता हूं लेकिन कहने से कतराता हूं, तुझे जताया नहीं कभी लेकिन तुझे अपनी ज़िंदगी मानता हूं, तू भलेही मेरे इश्क से वाकिफ नहीं लेकिन, में तुझसे जुड़ी हर चीज़ जानता हूँ.
In this image there are two friends are enjoying life and that male friend one sidedly love her female friend but he dont have courage to tell her that i love you on that view we added lovely and best shayari for one sided love in hindi
best Shayari for one-sided love in Hindi

आज मैं तुझे अपनी मोहब्बत का सबूत देता हूं, जा जाकर पूछ उस खुदा से की अपनी हर दुआ में तुझे नहीं तो किसे मांगता हूं.

कुछ लोगों को एकतरफा ही सही लेकिन सच्चे आशिकोंकी कदर नहीं होती, एहमियत को समझा करो इनकी, क्योंकि सदियां गुजर जाती है लेकिन इनके दिलसे कभी मोहब्बत कम नहीं होती.

इस दुनिया में हर एक चीज़ हर अपना बदल जाता है, लेकिन किसी न किसी मोड़ पर एकतरफा प्यार मिलकर जरूर ज़िंदगी संवार जाता है.

ज़मानेवाले गलत कहते है कि दुआओं में मांगी हर चीज़ हासिल हो जाती है, एक हम है जो एक अरसे से तुझे पाने की दुआएं मांग रहे है.

one sided love poetry in Hindi

जिंदगी में एकतरफा प्यार बड़ाही कीमती होता है, अक्सर खो कर ही पता चलती है एहमियत किसी चीज़ की, हर पल हर लम्हा अगर साथ हो तो इसकी एहमियत का किसे एहसास होता है.

Ise bhi padhe :- bashir badr shayari

प्यार बड़ा ज़िन्दगी में एक नई उमंग लाता है, ये खालीपन और तन्हाई को जड़ से मिटाता है, कदर किया करो किसी के प्यार की, क्योंकि नसिबवालों की किस्मत में ही एकतरफा प्यार लिखा होता है.

अपनी कमियों को सुधारते जाएंगे, हर लम्हा आपसे मोहब्बत करते जायेगे, कभी किसी के प्यार को नज़रंदाज़ मत करना क्योंकि ये चाहनेवाले ही मरते दम तक आपका साथ निभाते जायेगे.

Is image mai ek ladka hai jo uski mahila dost se pyar karta hai aur puropose karne wala hai jispar hamne love shayari for one sided love ko joda hai
love Shayari for one sided love

तुझे कभी पहचान नहीं पायेगी एकतरफा मोहब्बत को मेरी, ये अच्छे से जानता हुं में, फिर भी रोज़ खुदा से तुझे पाने की मन्नतें मांगता हूं मैं.

आजकल की रातों में ख्वाब कम और उसका ख्याल ज्यादा आता है, जो हमारी हर सुबह और शाम को खुशबुओं महकाता है, बहोत शुक्रगुजार हूं मैं उसका क्योंकि वही एकलौती वजह हैं जिससे मेरा दिल धड़कता जाता है.

Is image mai ek ladka aur ek ladki baithe hai vo dono ekdusre se ektarfa saccha pyar karte hai lekin ijhar karne se darte hai jispar hamne urdu shayari on one sided love ko joda hai
Urdu Shayari on one sided love

one sided love quotes in Hindi for true lovers | एकतरफा प्यार पर कोट्स हिंदी मैं

तेरी यादें हर लम्हा मेरे ज़हन में चलती रहती है, कुछ कर गुजरने का हौसला देती रहती है, ये जिंदगानी भी बड़ी कमाल है साहेब, लाख दुरियोंके बाद भी किसी न किसी मोड़ पर हमें रोज़ मिलाती रहती है.
Is image mai ek ladki hai jo kaafi juada dukhi hai kyonki uske ektarfa pyar ko kisine thukraya hai jispar hmne poetry on one sided love in hindi ko joda hai
poetry on one sided love in Hindi

ख्वाइशें हज़ार है और सभीं को हकीकत बनाना चाहता हूं, तू मेरे जिंदगी का एक खूबसूरत हिस्सा है, और उसी खूबसूरत हिस्से को अपनी पूरी जिंदगानी बनाना चाहता हूं..

हमसे जाने अनजाने में अगर कोई गलती हो जाये, तो हमें उसका एहसास दिलाया करो, लेकिन हमसे यूं रूठकर हमें रुलाया ना करो.

हर लम्हा तेरे ही ख़यालों में खोया रहता हूं, कुछ पल सोया तो कुछ जगा रहता हूँ, एक खूबसूरत करिश्मा है तुझमें, और तुझे पाकर में उस करिश्मे से वाकिफ होना चाहता हूं.

जो इंसान हर किसी की मुसीबत में खड़ा होता है उसकी मुसिबत के वक्त कोई साथ नहीं होता, यूँ तो हर शख्स कहता है कि मोहब्बत का प्यासा हूं लेकिन वो प्यासा नहीं होता, हमारी कदर करले अबभी वक्त है क्योंकि हर आशिक हम जैसा नहीं होता.

रोज़ छुपछुप तुझे निहारता हूं, जैसे आती है तू सामने तेरी आँखों में खो जाता हूं, यूं तो बहोत कोशिश करता हूँ दिल के जज़्बातों को ज़ाहिर करने की, लेकिन ऐन वक्त पर सबकुछ भूल जाता हूँ.

तुझसे रिजेक्ट होकर में नजाने कैसी अपनी ज़िन्दगी गुजारूंगा, तू चाहे या ना चाहे मुझे, लेकिन में तेरा दीवाना हु तुझे आखरी सांस तक चाहूंगा.

तू मेरा एक हसीन ख्वाब है जिसे मैं सच करना चाहतां हूं, बिना तेरे ये हसीन दुनिया भी उदास लगती है, इसलिए मैं अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा तेरे साथ ही जीना चाहता हूं,

में तुझसे कुछ इस कदर मिलना चाहता हूं, हर लम्हा तेरे साथ चलना चाहतां हूं, तू ही दुनिया है मेरी तुझमें ही में रहना चाहता हूं, ज़िन्दगी में तो बस एक ही ख्वाब है तुझे पाने का जिसे पूरा करना चाहता हूं.

Is image mai ek ladka aur ek ladki baithe hue hai aur ladka us ladki se ektarfa pyar karta hai jispar hmne is one sided love attitude status in hindi ko joda hai
one-sided love attitude status in Hindi

तेरे गुरुर करने पर भी हमें प्यार आता है, इस हसीन चाँद को देखकर तेरा चेहरा याद आता है, अब क्या ही सबूत दे हम तुझे अपनी एकतरफा मोहब्बत का, जब नज़र नहीं आती तू इन आँखों को ये प्यारा जहां भी वीरान लगने लगता है।

मोहब्बत में तुझसे बेइंतहा करता हूं लेकिन तुझे इसका एहसास नहीं होता, ये एकतरफा प्यार भी बड़ा गज़ब का है, तू कभी करीब नहीं होता मेरे लेकिन फिर भी दिलके पास है होता.

दोस्तों जिससे आप सच्चे दिल से प्यार करते हो वो शक्स भी आपसे उतनी ही शिद्दत से प्यार करे ये हर बार मुमकिन नहीं होता ज़िन्दगी में कभी कभी सच्चे दिल से प्यार करने पर भी सामने वाला व्यक्ति हमारी भावनाओं को नहीं समझ पाता और हमारे प्रपोजल को ठुकरा देता है कुछ ऐसे ही हालातों के लिए हमने इस painful one sided love Shayari in Hindi को प्रकाशित किया है. लेकिन दोस्तों जो आशिक रूहानी होते है वो अपने प्यार से ठोकरें खाने के बाद भी ज़िन्दगी भर उससे सच्चे दिल से प्यार करते रहते है शायद इसी वजह से एकतरफा प्यार को हमारी नज़रों में इतनी ज्यादा इज्जत है।

इस खूबसूरत Shayari on one sided love की ब्लॉग पोस्ट में आपको सिर्फ शायरियां ही नहीं बल्कि बहोत सारी दिल को छू जाने वाली इमेजेज भी देखने को मिलेंगी जो कि अपनेआप में ही काफी अनमोल है।

दोस्तों प्यार एक ऐसी चीज़ है जिसे हर शख्स कभी समझ नहीं पाता लेकिन ये कभी न कभी हर किसी की ज़िंदगी में आता है कइयोंको मिलता है तो कई दफा सिर्फ प्यार एकतरफा बनकर रह जाता है. और अगर हमारी माने तो एकतरफा प्यार ही सबसे खूबसूरत और हसीन होता है इसमें बैचेनी और अपनापन जैसे नायाब और खूबसूरत एहसास शुमार होते हैं, और आपके लिए हमने इन्हीं सब एहसासों को लफ़्ज़ों में उतारकर इस one sided love quotes in Hindi की ब्लॉग पोस्ट को लिखा है जो कि जरूर आपके दबे हुए एहसासों के लिए एक आवाज़ बनेगी.

दोस्तों एकतरफा प्यार एक ऐसा विषय है जिसपे जितनी बातें करो उतना कम है क्योंकि ये एक इंसान को फर्श से अर्श तक भी पहुंचा सकती है और अच्छे खासे इंसान को बर्बाद भी कर सकता है हमने इस one sided love Shayari in Hindi की पोस्ट में अच्छे से बताया है कि आखिर किसतरह एकतरफा प्यार से हम ज़िन्दगी में एक नई बाहर ला सकते हैं.

दोस्तों इस one sided love Shayari in Hindi में की पोस्ट में प्रकाशित की गई शायरियां पढ़कर आपको यकीनन अच्छा लगेगा अगर आपके प्यार को किसीने ठुकराया है तो आपके अकेलेपन आपका सहारा बनेगी दोस्तों अगर आप हमेशा तन्हाई घिरे होते हैं तो आपको हमारी यह tanhai Shayari की ब्लॉग पोस्ट पढ़नी चाहिए.

और अगर आप किसी से एकतरफा मोहब्बत करते हो और उसे अपने जज्बात बताना चाहते हो तो आपको इस one sided love Shayari की पोस्ट में प्रकाशित शायरियां पढ़नी चाहिए क्योंकि यह आपको ज़िन्दगी में एक नया नज़रिया देगी जिसकी हर एकतरफा प्यार करने वाले इंसान को को जरूरत है.

जरूरी नहीं कि हर मोहब्बत का इजहार हो, कुछ मोहब्बतें चुपचाप भी निभाई जाती है.

अपना कहने से कोई अपना नहीं हो जाता, इजहार करने वाला ही सच्चा प्यार नहीं होता, कुछ लोगों का तरीका अलग होता है अपने एहसासों को जताने का, इसलिए एकतरफा प्यार कभी किसी से कम नहीं होता.

Quotes on one sided love in Hindi with hd image and WhatsApp status

तेरी यादों में नजाने कैसा खो जाता हूँ, देखकर तेरी मुस्कुराहट को में दुनिया भूल जाता हूँ, कहना तो चाहतां हूं तुझसे अपने दिल की बात लेकिन, तेरे सामने आकर नजाने में कैसे सबकुछ भूल जाता हूँ.

Is image mai do insan khade hai jo ki dost hai jo ladka hai vo ladki se ektarfa pyar karta hai jispar hmne is pyari one side love hindi shayari ko joda hai jo ki hindi mai hai
one side love Hindi Shayari

यूं न शरमाया करो, मोहब्बत की बारिशें हो तो उनमें भीग जाया करो, हमारे इजहार करने की राह क्यों देखनी कभी हमारे दिल के एहसासों को भी समझ जाया करो.

एक दिन में ज़िन्दगी जी जायेंगे, ज़माने से रिश्ता तोड़ तुझे अपना बना जायेंगे, मेरी एकतरफा ही सही लेकिन सच्ची मोहब्बत है, इजहार हो या ना हो तुझपर ही अपनी जान न्यौछावर कर जाएंगे.

जिस महफ़िल में तेरे आने की गुंजाइश हो वहां सबसे पहले मौजूद होते हैं, तेरी हर खुशी हर दर्द के एहसास को अच्छे से पहचानते है, माना कि हमें इजहार करना नहीं आता लेकिन तुम हमारी मोहब्बत समझते हो ये जानते है.

कुछ इसतरह इस पेचीदा ज़िन्दगी को मैंने आसान कर लिया, न मिली मोहब्बत तो तेरे ख्वाबों से ही दिल लगा लिया.

एक अरसे से लगी हमें प्यास थी कहीं दिखी तेरी मोहब्बत तो पी गए, हसरत तो साथ ज़िन्दगी बिताने की थी, लेकिन तेरी मुस्कराहट एक लम्हे में ज़िन्दगी जी गए. 

एक ख़्वाहश है तुमसे थोड़ा सा दूर रहने की, कभी करीब आना नहीं चाहते, मन तो बना लिया है तुम्हे ना पाने का अक्सर उमड़ती है एक आवाज़ की तुम्हे कभी खोना नहीं चाहते.

तुम्हारी मुस्कान में हमारी जान बस्ती है ये तुम नहीं जानते, एक अरसे से तुमसे मोहब्बत करते हैं हम पता नहीं हमारे एहसासों को तुम कैसे नहीं पहचानते.

तेरी मोहब्बत ने हमें एक शायर बना दिया है, तेरी अदाओं ने हमें अपना दीवाना बना दिया है, तेरी आखों ने ईशारों इशारों में अपना काम कर दिया है, बस तू समझ जा मेरे जज़्बातों को क्योंकि ज़माने के सामने मोहब्बत का इजहार कर दिया है।

one sided love status in Hindi

इस मतलब के ज़माने के हर रिश्ते में मतलब के कीड़े होते हैं, हमें बाकियों में मत गिनना क्योंकि हमारे चेहरे पर सच्चाई और दिल में मोहब्बत के एहसास भरे होते हैं.
तू ज़िन्दगी थी और तुझपर ही हक था हमारा, तूने नहीं पहचाना इबादत-ए-मोहब्बत को हमारी ये फैसला काफी बुरा था तुम्हारा.

उन्होंने कभी पहचान नहीं और हम अपनी मोहब्बत का इजहार कर ना पाए, इस लंबी जिंदगानी को तन्हा ही गुज़ार गए.

मेरी नाराज़गी को खुशी में बदल देती है, एक तू ही है वो जो बिना कुछ कहे मेरे दिल की बातों को जान लेती है, कुछ तो हसीन जरूर है है तेरी आँखों में, जो हर किसी को अपना दीवाना बना देती है.

In this image there are two friends who are enjoying sunset and the girl is trying to show her love towerds that guy on this beautiful view we added caption on one side love.
One sided love caption in Hindi

हासिल न कर सके तेरी मोहब्बत को तो नाही कभी किसी से गिला करेंगे, हमेशा मुस्कुराती रहे तू खुदा से बस यही दुआ करेंगे, और जब तक बात रही मोहब्बत की तो आखरी दम तक एकतरफा ही सही लेकिन सच्चा प्यार करेंगे. 

ज़िन्दगी के हर मोड़ पर सिर्फ तेरा ही इंतज़ार करता हूं, माना कि तुझे मोहब्बत नहीं मुझसे, लेकिन मैं एकतरफा ही सही लेकिन सच्चा प्यार करता हूं,

एकतरफा प्यार में सबसे ज्यादा शिद्दत होती है, पता होता है सामने से प्यार नहीं मिलने वाला लेकिन यहां से हमेशा कोशिशें जारी होती है.

तुम ही नींदे चुराते हो और पूछते हो सोते क्यों नहीं, नजाने कबसे दिलमें मोहब्बत दबाए बैठे है,  सबकुछ जानकर भी हमारे होते क्यों नहीं.

तेरी हर बात में एक प्यारा अक्स होता है, मेरे हर ख्याल में तू साथ होता है, एकतरफा मोहब्बत है तुझसे जो मरते दम तक निभाऊंगा, क्योंकि तुझे देखकर ही असल जिंदगी का एहसास होता है।.

होटों पर मुस्कान लिए बैठी थी चौखट पर, में भी उसीकी गली से गुजर रहा था, एक झलक देखकर उसकी सांसे रुक गयी, क्योंकि मेरा चाँद दिन में निकल रहा था।

इशारों इशारों में मोहब्बत कर बैठा, ये ज़िंदगी बड़ी कीमती है, नजाने उसकी एक मुस्कान पर कैसे लुटाए बैठा.

ए उपरवाले मुझे बस इतनी सी दुआ कबूल चाहिए, वो बड़ीही खूबसूरती से बातें हैं, और ज़िन्दगी भर वो मेरे साथ चाहिए.

तेरे कहे हर लफ्ज़ में मुझे सुकून महसूस होता है, सिर्फ एक चीज़ से तकलीफ होती है, जब तू कहती है मुझसे भी अच्छा partner तेरे लिए बनाया गया है.

तुझे देखकर हमारी शाम सुहानी हो जाती है, बातों बातों में ही खूबसूरत कहानी बन जाती है, अब कैसे बताये तुझसे कितनी मोहब्बत करते हैं, ज्यादा बड़ी बातें नहीं करूंगा बस यही कहूंगा कि एकतरफा ही सही लेकिन मोहब्बत बेशुमार करते हैं.

दोस्तों आपको हमारी यह one sided love status in Hindi ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट में प्रकाशित एकतरफा प्यार पर शायरियों में से कौनसी शायरी सबसे ज़्यादा पसंद आई हमें ज़रूर बताएं. हमारी और से आपके प्यार के लिए बहोत सारी शुभकामनाएं हम प्रार्थना करते हैं इस first side love Shayari की पोस्ट में प्रकाशित शायरियां आपके जीवन मैं सकारात्मक प्रभाव लाये। यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ